देश

देशभक्ति का अनोखा जुनून! शख्स ने शरीर पर गुदवाए 631 शहीदों और फ्रीडम फाइटर्स के नाम

अभिषेक गौतम ने युवाओं से हर पल शहीदों की कुर्बानी को याद रखने की अपील की है.


लखनऊ:

देश के लिए जान की बाजी लगा देने वालों को नाम इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो जाता है. अपने जांबाजों की शहादत पर देश का हर शख्स शान से फक्र करता है. इसी की एक बानगी यूपी में एक शख्स के शरीर पर देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के हापुड़ के एक युवक ने महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह समेत 631 सैनिकों और फ्रीडम फाइटर्स का नाम अपने शरीर पर गुदवा लिए हैं. देशभक्ति के इस अनोखे जनून ने अभिषेक गौतम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दिला दी है. उन्हें “लिविंग वॉल मेमोरियल” का खिताब भी मिला है.

हापुड़ में अपने माता-पिता के साथ अभिषेक रहते हैं और हापुड़ से ही उन्होंने पढ़ाई की है. अभिषेक गौतम का कहना है कि मैं अपने समाज को संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को अच्छे से करना है तो उसके लिए बहुत सारे लोगों से सीख लेनी चाहिए. जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए. इसीलिए मैंने शहीदों के नाम के टैटू बनवाए हैं. मैंने करगिल शहीदों की वीर गाथाएं पढ़ीं. इसके बाद मुझे शहीदों को सम्मानित करने का ख्याल आया और मैंने टैटू बनवाने के बारे में सोचा. अब इसके कारण इतना सम्मान मिल रहा है तो पता चल रहा है कि लोग शहीदों का कितना सम्मान करते हैं. तभी तो शहीदों के नाम गुदवाने को इतना सम्मान मिल रहा है.

यह भी पढ़ें :-  अयोध्या में आज योगी कैबिनेट की बैठक, 12 से अधिक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

अभिषेक गौतम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही लोगों को शहीदों को याद नहीं करना चाहिए, बल्कि हमेशा अपने दिमाग में उनकी कुर्बानी को रखना चाहिए. इससे खासकर युवा गलत संगत से दूर रहेंगे और वह देश का भविष्य बनने की कोशिश करेंगे. शहीदों की कुर्बानी उन्हें हर पल यह एहसास कराएगी कि उन्हें जो स्वतंत्रता मिली हुई है, वो किसी के बलिदान के कारण मिली हुई है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button