देश

यूपी: झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग, 6 बच्चों की मौत की खबर; CM योगी ने लिया संज्ञान


लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को भीषण आग (Jhansi Medical College Fire) लग गई. इस हादसे में छह बच्‍चों की मौत की खबर है. यह आग बच्‍चों के वार्ड में लगी. आग लगने के बाद अस्‍पताल में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं आग लगने के बाद खिड़की तोड़कर मरीजों और यहां पर भर्ती कई बच्‍चों को निकाला गया है. उधर, इस घटना को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान लिया है और आला अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को झांसी के मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों के अस्‍पताल में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. 

आग लगने के बाद वार्ड में मौजूद डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और तीमारदारों ने बच्चों का रेस्क्यू किया. आग लगने के बाद पूरे वॉर्ड में धुंआ भर गया. 

सीएम योगी ने जताई संवेदना 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

यह भी पढ़ें :-  पंजाब में लोकसभा चुनाव का अलग ही है माहौल, प्रत्याशियों के लिए समर्थक बना रहे एक से बढ़कर एक नारे

12 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश 

इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रमुख सचिव झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले में कमिश्‍नर और डीआईजी को हादसे की जांच कर बारह घंटे में सीएम को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button