भीमताल : सिडकुल की ईंधन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
हालांकि फैक्ट्री में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नही था, चार कर्मी बाहर थे और फैक्ट्री बंद पड़ी थी, जिसके चलते कोई जनहानि नही हुई.
वहीं कर्मचारियों ने बताया की कुछ समय से कंपनी में कार्य ना के बराबर चल रहा था लेकिन दिन के समय अचानक उन्हें शॉर्ट सर्किट के साथ चिंगारी दिखाई दी जिसके साथ ही कंपनी में आग तेजी से बढ़ती गई. वहीं कर्मियों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया जिसमे एक व्यक्ति को हल्की चोट आई है.