देश

"मराठी पत्रकारिता में नई आवाज आ गई है…" : The Hindkeshariमराठी लॉन्च पर बोले रितेश देशमुख

नई दिल्ली:

देश के सबसे प्रतिष्ठित और भरोसेमंद टेलीविजन न्यूज ग्रुप The Hindkeshari(New Delhi Television) ने आज अपना मराठी चैनल लॉन्च किया है. इस खास मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ रितेश देशमुख भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. मराठी चैनल लॉन्च के इस मौके पर रितेश देशमुख ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि मराठी पत्रकारिता में नई आवाज आई है. उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा थी कि मराठी पत्रकारिता में नई आवाज आए और अब वो पूरी हो गई है.” 

यह भी पढ़ें

रितेश ने The Hindkeshariके मराठी चैनल के लॉन्च पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मुझे The Hindkeshariमराठी से जुड़कर अच्छा लग रहा है.” उन्होंने कहा, मराठी फिल्म हमेशा से अच्छे कंटेंट वाली रही हैं लेकिन मेरा मानना है कि उसके साथ ही कोमर्स भी होना चाहिए.

स्टार्टअप में असफल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रितेश देशमुख ने कहा, “असलफता हमें जितनी सीख देती है, उतनी सीख हमें सफलता से नहीं मिलती है. इसलिए गिरने पर उठिए और फिर से कोशिश कीजिए सफलता जरूर मिलेगी”.

‘नए महाराष्ट्र की नई आवाज’ The Hindkeshariमराठी

बता दें कि The Hindkeshariमराठी की टैगलाइन ‘नए महाराष्ट्र की नई आवाज’ रखी गई है. The Hindkeshariमराठी को मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में एक भव्य कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीप जलाकर लॉन्च किया. चैनल के लॉन्च के मौके पर अदाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी और The Hindkeshariग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया भी मंच पर मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें :-  घाटकोपर हादसा: जिस पेट्रोल पंप पर गिरा था 250 टन का होर्डिंग, उसके पास नहीं था क्लीयरेंस!

The Hindkeshariमराठी का जोरदार लॉन्च

खबरों की दुनिया में The Hindkeshariग्रुप तेजी से अपनी पकड़ बना रहा है और लोगों तक पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले ही The Hindkeshariराजस्थान, The Hindkeshariमध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ को लॉन्च किया गया था. ग्रुप ने The HindkeshariProfit नाम से अपने बिजनेस चैनल को भी री-लॉन्च किया है. The Hindkeshariमराठी के लॉन्च के साथ ही ग्रुप के चैनलों की कुल संख्या 2 से बढ़कर अब 6 हो गई है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button