स्वाति मालीवाल का बयान लेने घर पहुंची 3 आईपीएस अफसरों की टीम, केजरीवाल के PA पर है बदसलूकी का आरोप

नई दिल्ली:
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में उनका बयान लेने के लिए 3 आईपीएस अफसर उनके घर पहुंचे हैं. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से बदसलुकी करने का आरोप है. इसी के चलते 3 आईएएस अफसरों की टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब भी किया गया है. आरोप है कि विभव कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर कथित तौर पर स्वाति मालिवाल के साथ बदसलूकी की थी.
ये आरोप सोमवार को उस वक्त सामने आए थे जब पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के पंजीकृत नंबर से दो बार उत्पीड़न का दावा करने वाले फोन कॉल आए. पुलिस ने बताया कि बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में पहुंची थीं लेकिन वह वहां से बिना कोई शिकायत किए ही चली गई थीं.