देश

IGI एयरपोर्ट पर तस्करी का अनोखा मामला, बटन में सोना छिपाकर ला रहा था शख्स


नई दिल्ली:

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की अनोखी कोशिश का नाकाम मामला सामने आया है. दरअसल, नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 6 जनवरी 2025 को कस्टम अधिकारियों ने तस्करी का एक मामला पकड़ा है, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था. यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट नंबर एसवी-576 से दिल्ली पहुंचा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने शक के आधार पर रोक लिया था. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की. जांच में चांदी की परत चढ़ी अंगूठियां मिलीं, जो असल में 24 कैरेट सोने की थीं. इन अंगूठियों को कपड़ों के बटन का रूप देकर छिपाया गया था.

तस्करी किए गए सोने का वजन 379 ग्राम निकला, जिसकी कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button