देश

आम आदमी पार्टी विधायक पर रंगदारी मांगने का रैकेट चलाने का आरोप, जानें पूरा मामला


नई दिल्‍ली:

शराब घोटाले के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) पर रंगदारी मांगने का रैकेट चलाने का आरोप लगा है. उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहा हैं. नरेश बालियान पर एक गैंगस्टर के ज़रिए बिल्डर से कथित रंगदारी मांगने का आरोप लग रहा है.   

रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘दिल्ली की चुनी हुई सरकार लोगों को धमकाती है. केजरीवाल और आतिशी का इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद क्या पक्ष है? अरविंद केजरीवाल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि विधायकों के ज़रिए पैसा वो वसूल रहे हैं’

सबूतों के आधार पर हो जांच 

वहीं, प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘विधायक पर खुद अपने करीबी बिल्डर से गैंगस्टर के ज़रिए पैसा वसूली का आरोप है. जांच ऐजेंसी को जाँच करके इनको सलाख़ों के पीछे पहुंचाना चाहिए. दिल्लीवालों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. जो साक्ष्य दिए जा रहे हैं, उसके आधार पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को फ़रार होने से भी जाँच ऐजेंसी रोके. क्या लंदन में बैठे कथित गैंगस्टर कपिल सांगवान से नरेश बालियान बात कर रहे थे? पहले भी बीजेपी गैंगस्टर कपिल सांगवान और नरेश बालियान पर सांठगांठ का आरोप लगा चुकी है. कपिल सांगवान नजफगढ का रहने वाला है और आजकल लंदन से गैंग ऑपरेट करता है. इनेलो नेता नफे सिंह की हत्या के मामले में इसको आरोपी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें :-  फर्जी पहचान, नकद भुगतान... बेंगलुरु कैफे विस्फोट के आरोपी ने ऐसे दिया पुलिस को चकमा

गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का एक विधायक एक गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली में शामिल है. भाजपा के आरोपों पर ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ ‘आप’ विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. 

‘आप’ सरकार सत्ता से रवानगी की तैयारी

भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘आप’ लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगी? भाटिया ने कहा, “अगर वे उनका (विधायक) इस्तीफा नहीं लेते हैं तो यह माना जाएगा कि उगाही का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है. ” उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव का समय है और ‘आप’ सरकार सत्ता से रवानगी की तैयारी में है. 
भाजपा नेता ने दावा किया कि लोग न केवल ‘आप’ को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी विपक्ष में न रह पाए. ‘आप’ दिल्ली में कथित तौर पर बढ़ते अपराधों और शहर को ‘गैंगस्टर कैपिटल’ में बदलने को लेकर केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही है, जिसके बीच भाजपा ने यह आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें :-  "राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए संघर्ष की स्थिति की वापसी": The Hindkeshariडिफेंस समिट में बोले सेना प्रमुख मनोज पांडे



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button