केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली की AAP को मिली इजाजत, 'INDIA' के बड़े नेता होंगे शामिल
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी को रविवार 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की इजाज़त मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति दे दी है. बताया जाता है कि इस रैली में INDIA अलायंस के सभी दल शामिल होंगे और यहां INDIA गठबंधन का ही बैनर लगेगा. इसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
Permission has been received from the Election Commission and Police for the INDIA bloc rally to be organised at Delhi’s Ramlila Maidan on 31st March against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal. INDIA bloc leaders including Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Sharad Pawar,…
— ANI (@ANI) March 29, 2024
यह भी पढ़ें
सूत्रों के मुताबिक इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के CM चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. साथ ही महाराष्ट्र से शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे. वहीं TMC से डेरेक ओब्रायन के भी आने की खबर है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में ये रैली हो रही है.
केजरीवाल फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं. उन्हें एजेंसी ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था.
आम आदमी पार्टी ने कहा था कि उसके कार्यकर्ता केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ-साथ चुनावी बॉण्ड मुद्दे पर आवाज उठाएंगे.
आप अपने संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पिछले एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत ‘इंडिया’ गठबंधन ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की महारैली 31 मार्च को, उद्धव और आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे