दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP की होगी वापसी? एग्जिट पोल्स के नतीजे पर किसने क्या कहा?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को इस बार बंपर सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. पीपल्स पल्स एजेंसी के अनुसार, बीजेपी को दिल्ली की 70 सीटों में से 60 सीटों तक मिल सकती हैं. इसके साथ ही, बीजेपी ने दावा किया है कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल्स से भी बेहतर होंगे.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल्स को पूरी तरह खारिज कर दिया है और कहा है कि यह आंकड़े वास्तविक परिणाम से बहुत अलग होंगे. ‘आप’ ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की वापसी होगी. पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से चुनावी नतीजों पर भरोसा रखने की अपील की है. अब सबकी नजरें असल परिणामों पर टिकी हुई हैं.
एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एग्जैक्ट पोल एग्जिट पोल से बहुत अच्छा होने वाला है. प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. मैं दिल्ली की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं. हम फैसले का इंतजार करेंगे.
#WATCH दिल्ली: एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “एग्जैक्ट पोल एग्जिट पोल से बहुत अच्छा होने वाला है…प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है…मैं दिल्ली की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं…हम फैसले का इंतजार करेंगे…”#DelhiElection2025 pic.twitter.com/sxmDDMq70j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं. दिल्ली की जनता ने बहुत प्यार और आशीर्वाद भाजपा को दिया. हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं कि हम लोगों ने बहुत मेहनत से काम किया है. हमारी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेतृत्व ने जो ऊर्जा हमें दी है, उसके लिए उनका आभार. दिल्ली में आपदा जा रही है, भाजपा आ रही है. बुर्के में अगर कोई नकली वोट डालेगा कानून का काम है उन्हें पकड़ना. तो उन्हें पकड़ेगा. दिल्ली में ऐसा कई जगह हुआ है कि बिना बुर्के के भी उन्हें पकड़ा है. आम आदमी पार्टी की कोशिश रहती है कि फर्जी मतदान डलवाए. इस बार पकड़े गए हैं, अच्छी बात है. जहां तक मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज की बात है, हार की निराशा, बौछालाहट, छटपटाहट उनके व्यवहार में दिखाई दे रही है. ये संकेत दे रहा है कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बन रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह और जो जनता का मूड पूरे दिन में देखने को मिल रहा है. यह इस बात को स्पष्ट करता है, जिस बात को हम कई दिन से कह रहे थे कि दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है. करप्शन फ्री सरकार चाहती है… जनता विकास चाहती है… विकास और गुड गवर्नेंस पीएम मोदी दे सकते हैं.’
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from New Delhi Assembly Seat Parvesh Verma,” It is certain that Lotus will bloom on 8th February. We will give good governance, clean Yamuna and employment in Delhi. Arvind Kejriwal is confident that he is losing.” pic.twitter.com/JyyoYjzt2t
— ANI (@ANI) February 5, 2025
बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने कहा कि ये निश्चित है कि 8 फरवरी को कमल खिलेगा. क्योंकि इतना भारी मतदान केवल बदलाव के लिए है. दिल्ली को अच्छा बनाने, दिल्ली के अच्छे भविष्य के लिए है. एक बात तय है कि दिल्ली में कमल खिल रहा है, भाजपा की सरकार बन रही है. हमारे सामने चुनौती रहेगी कि ये 11 साल की नाकामियां रही हैं, उन्हें तो ठीक करना ही है. बहुत सारे काम करने हैं मोदी जी के साथ मिलकर. दिल्ली में अच्छी सरकार बनेगी, दिल्ली में सुशासन देंगे, यमुना मैया को साफ करेंगे. दिल्ली में झुग्गी वालों को पक्का मकान देंगे. हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे.