देश

‘फिर लायेंगे केजरीवाल’: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन सॉन्ग आज लॉन्च कर दिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने इस कैंपेन सॉन्ग को लॉन्च किया है. इस सॉन्ग का थीम ‘फिर लायेंगे केजरीवाल’ है. इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह गाना हिट होगा. हमारा नारा था ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ और यह गाना भी यही संदेश देता है. यह गाना हर घर तक पहुंचेगा और लोग अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से जिताएंगे.”

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम पूरी तरह तैयार हैं और हमें इस बार भी बड़े बहुमत का भरोसा है.” बता दें 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. ऐसे में  सत्तारूढ़ आप की नजर हैट्रिक पर है. उसने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. बीजेपी पिछले दो विधानसभाओं में डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाई है.

आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में आज चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें :-  भारत समेत पूरे एशिया में क्यों बढ़े Climate Digaster? यूएन की संस्था ने बताया- भविष्य में और कितना बड़ा खतरा

चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में ये आखिरी चुनाव हो सकता है. वो 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.

इससे पहले छह जनवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की थी. आयोग ने अपने बयान में बताया था कि कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अलावा, इनमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 लोगों की मौत, भारत में बिहार से लेकर बंगाल तक महसूस किए गए झटके


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button