AAP की नई 'रेवड़ी', रोजगार से लेकर बुजुर्गों का मुफ्त इलाज तक, जानें घोषणापत्र में क्या-क्या नए वादे
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अब आखिरी चरण में पहुंच गया है. इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में अपनी खोई जमीन तलाशते दिख रही है. दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र जारी करते समय दिल्ली की जनता से कई बड़े वादे भी किए हैं. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इसके माध्यम से दिल्ली की जनता को 15 गारंटी दी है. उन्होंने कहा कि हम अगले 5 साल के लिए दिल्ली के लिए 15 गारंटी जारी कर रहे हैं. इन्हें 5 सालों के अंदर पूरा किया जाएगा.
बता दें कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह, राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे.
आम आदमी पार्टी की 15 गारंटी
- पहली गारंटी – दिल्ली वालों को रोजगार देने का वादा
- दूसरी गारंटी – महिला सम्मान योजना
- तीसरी गारंटी – संजीवनी योजना
- चौथी गारंटी – पानी के गलत बिल माफ करना
- पांचवी गारंटी – दिल्ली के लोगों को 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराना
- छठी गारंटी – डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
- सातवी गारंटी – छात्रों को फ्री बस का सफर मिलेगा, दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत कंसेशन
- आठवी गारंटी – पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे
- नौवी गारंटी – सीवर को ठीक किया जाएगा
- 10वी गारंटी – राशन कार्ड खोले जाएंगे
- 11वी गारंटी – ऑटो वालों के लिए गारंटी
- 12वी गारंटी – RWA में निजी सुरक्षा के लिए पैसा
- 13वी गारंटी – हेल्थ इंशोरेंस की गारंटी
- 14वी गारंटी – किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की गारंटी
- 15वी गारंटी – दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाए जाने की गारंटी