देश

कैलाश गहलोत की जगह AAP के रघुविंदर शौकीन बनेंगे दिल्ली सरकार के मंत्री, जानें उनसे जुड़ी खास बातें


नई दिल्ली:

कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. कैलाश गहलोत का इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कैलाश गहलोत दिल्ली सरकार में मंत्री पद भी संभाल रहे थे, उनके जाने से कैबिनेट मिनिस्टर का एक पद खाली हुआ था. अब आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने भरने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट मंत्री पद मिलेगा. रघुविंदर शौकीन नागलोई जाट सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.

कौन हैं रघुविंदर शौकीन

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जन्मे रघुविंदर शौकीन ने कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. शौकीन अपने कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन पहली बार नांगलोई जाट (Nangloi Jat) सीट से विधायक बने थे और फिर 2020 के चुनाव में भी इस से जीत दर्ज की थी. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बताया कि आप नेता रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट के नए मंत्री बनेंगे. 

रघुविंदर शौकीन ने साल 2020 में बीजेपी को हराया

नांगलोई जाट विधानसभा सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और साल 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन ने नांगलोई विधानसभा सीट जीती थी. इस सीट पर हुए चुनाव में तब आम आदमी पार्टी कैंडिडेट शौकीन को 70 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी कैंडिडेट को 62,405 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस कैंडिडेट को इस सीट पर दस हजार से भी कम वोट मिले थे. इस तरह रघुविंदर शौकीन नांगलोई सीट पर जीतने में कामयाब रहे थे.

यह भी पढ़ें :-  कश्मीर में 2023 के दौरान दो करोड़ पर्यटक आए, यह सुरक्षा में सुधार का सबूत: जितेंद्र सिंह

2015 में लहरा चुके हैं जीत का परचम

इससे पहले भी साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के रघुविंदर शौकीन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनोज कुमार शौकीन को शिकस्त दी थी. तब उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट को 37,024 वोटों के अंतर से हराया था. रघुविंदर शौकीन को 83,259 या 54.6 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि मनोज कुमार शौकीन को 46,235 यानि 30.3 प्रतिशत वोट मिले थे. 

नांगलोई विधानसभा सीट

दिल्ली की 70 सीटों में नांगलोई जाट विधानसभा सीट काफी अहम है. साल 1951 में इसे अलग विधानसभा क्षेत्र बनाया गया था. यहां के पहले चुनाव में कांग्रेस के ब्रह्मप्रकाश सोशलिस्‍ट पार्टी के बलबीर सिंह को हराकर विधायक चुने गए थे. इस सीट पर कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी 2 बार ही जीत चुकी है. वर्तमान में आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन इस सीट से विधायक हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button