ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में लगी आग, AC फटने से हुआ हादसा

ग्वालियर के अस्पताल में लगी आग
ग्वालियर:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है. अस्पताल के केआरएच यूनिट में आग लगी है. आग एसी के फटने की वजह से लगी है. जिस समय अस्पताल में आग लगी उस दौरान लेबर यूनिट में 16 मरीज और अन्य वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती थे. आग लगने की सूचना मिलने के फौरन बाद इन सभी मरीजों को यहां से निकाला गया.इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान अस्पताल पहुंची. घटनास्थल पर अस्पताल अधीक्षक समेत पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ को भी बुलाया गया. सभी लोग राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. आग इतनी तेजी से फैली की आनन-फानन में अस्पताल के वार्ड की खिड़की को तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया.
झांसी के अस्पताल में भी पहले लगी थी आग
आपको बता दें कि पिछले साल झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भी भीषण आग लग गई थी. उस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई थी. ये आग कॉलेज के एसएनसीयू (शिशु वार्ड) में रात 8.30 बजे आग लगी थी. बताया जा रहा है कि 10 बच्चों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लग गई थी. घटना के वीडियो में दिखा था कि बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. मेडिकल कॉलेज से कथित तौर पर सामने आए दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे थे.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए हादसे के मद्देनजर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं.