देश

महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 तीर्थयात्रियों की मौत, स्टंट कर रही बाइक को बचाने के चलते हुआ हादसा


मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरपुर में मधुबनी फोर लेन पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाई स्पीड स्कॉर्पियो कार सड़क पर पलट गई. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे के शिकार लोग नेपाल के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीएसपी नगर 2, विनीता सिन्हा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टसम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए हैं.

इस वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे और प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के बाद वापस घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई उस समय फोरलेन पर बाइक से कुछ लड़के स्टंट कर रहे थे. तभी काफी तेज गति से स्कॉर्पियो सामने आ गई. बाइक सवार लड़कों को बचाने में स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई. यह देखकर बाइक लेकर युवक भाग गए. स्कॉर्पियो ने तीन से चार बार पलटी मारी जिसमें गाड़ी पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष हैं.

डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि फोर लेन पर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. नौ लोग सवार थे जिसमें पांच की मौत हो गई है. वही चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना के बाद शोर सुनकर आस पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. लोगों ने घायलों को निकालने और अस्पताल भेजने में मदद की. चार घायलों में एक बच्चा भी है जिन्हें  एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टसम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान  गाड़ी के एयरबैग नहीं खुले जिससे ज्यादा नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस ने नए आपराधिक न्याय कानूनों को वंचित तबकों के लिए बताया खतरनाक, जयराम ने यह कहा

मृतक की पहचान अर्चना ठाकुर, इंदु देवी, मन्तर्नि देवी, बाल कृष्ण झा और चालक है. वहीं घायलों के नाम मनोहर ठाकुर, सृष्टि ठाकुर, कामनी झा, देवतारण देवी है.

ये भी पढ़ें- Budget 2025: 12 लाख वाली घोषणा से भी बड़ी योजनाओं का हुआ है ऐलान, आपको पता चला



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button