देश

एक्टर संजय दत्त हरियाणा की इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, खट्टर के खिलाफ कांग्रेस का दांव-सूत्र

एक्टर संजय दत्त हरियाणा से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त हरियाणा से लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) लड़ सकते हैं, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. कांग्रेस पार्टी पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलने जा रही है. खबर है कि पार्टी हाईकमान संजय दत्त (Sanjay Dutt Fight Election) के नाम पर राजी हो गया है. संजय दत्त बॉलीलुड एक्टर हैं. उनके पिता सुनील दत्त मुंबई से सांसद और मंत्री रह चुके हैं उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं. अब वह करनाल से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बता दें कि संजय दत्त का हरियाणा का हरियाणा से खास ताल्लुक है. उनका पुश्तैनी घर हरियाणा के यमुनानगर में है. 

खट्टर के खिलाफ कांग्रेस का सेलिब्रिटी कार्ड

यह भी पढ़ें

कांग्रेस करनाल लोकसभा सीट पर राज्य के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सेलिब्रिटी कार्ड खेलने की तैयारी में है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. जानकारी ये भी है कि कांग्रेस हाईकमान ने संजय दत्त का नाम पैनल में शामिल भी कर लिया है. 

संजय दत्त के पिता रहे मंत्री, बहन रहीं सांसद

संजय दत्त के पिता कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रहे. वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी सांसद रह चुकी हैं. कांग्रेस अब उनकी भी राजनीति में एंट्री करा सकती है. बता दें कि हरियाणा की करनाल सीट के लिए कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ किसी दमदार प्रत्याशी उतारना चाहती है. यही वजह है कि वह संजय दत्त के नाम पर विचार कर रही है. संजय दत्त कई बार इनेलो नेता नेता अभय सिंह चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा आ चुके हैं. अब वह खुद यहां से चुनाव लड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-  क्या अकाली दल की बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA में वापसी होगी? जानिए - अमित शाह ने क्या कहा

करनाल सीट पर संजय दत्त को उतारने पर विचार

खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में संजय दत्त के नाम की चर्चा हरियाणा की करनाल सीट के लिए हई. हालांकि पार्टी के राज्य नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही पार्टी अंतिम फैसला लेगी. 

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button