Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने इन दो मामलों में की पूछताछ

आरोपियों द्वारा बिल्डिंग से बाहर जाते और अंदर आते समय मेन गेट पर ताला लगाया जाता था. जिससे स्थानीय लोगों को ये लगे कि बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है. सचिन सोनी घर के अंदर मौजूद गैंग के अन्य सदस्यों के लिए अनसफ खान द्वारा रोजमर्रा की जरूरत का सामान उपलब्ध कराया करता था.

पकड़े गए आरोपी कस्टमर को गेम खेलने और वेबसाइट चुनने के डेमो देते थे. फिर कस्टमर द्वारा उसमें से अपनी पसंदीदा वेबसाइट जैसे क्रिकेटबज.कॉम, बेटभाई.कॉम, स्काई 1एक्सचेंज.कॉम आदि वेबसाइट गेम खेलने के लिए चुनी जाती थी. फिर कस्टमर को पेमेंट करने के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, अकाउंट डिटेल, स्कैनर यूपीआई आदि पर पैसे ट्रांसफर करने के ऑप्शन दिए जाते थे. जिसमें कस्टमर कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितना भी चाहता है, लाखों रुपये तक डिपॉजिट कर सकता था.

उसके बाद कस्टमर महादेव बुक के नंबर पर पैसा जमा करने का स्क्रीन शॉट या स्लिप भेजता था, इसके बाद कस्टमर अपने पैसों से ऑनलाइन गेम जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, इलेक्शन, कबड्डी, तीन पत्ती, कसीनो, रोलिट, ड्रेगन टाइगर, लाइव कसीनो ताश के पत्तों के अनेक गेम खेलते था. इसमें कस्टमर अपना पैसा हार-जीत करने के लिए लगाता था.

Latest and Breaking News on NDTV

इस गैंग का मुख्य काम कस्टमर द्वारा कम पैसा लगाने पर जीता हुआ पैसा कस्टमर को लालच देने के उद्देश्य से उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता था. यदि कस्टमर अधिक पैसा लगाने पर जीत जाता था तो जीतने से पहले ही उसकी आईडी को ब्लॉक कर उसका पैसा अपने फर्जी खाते से विड्रॉल कर लिया जाता था.

यह भी पढ़ें :-  नेपाल में 40 यात्रियों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 14 भारतीयों की मौत, 17 घायल
इसका मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई से मोबाइल के जानकार युवकों को साथ में दुबई ले गया था. दुबई में विला किराए पर लेकर सट्टे का खेल शुरू किया गया था. फिर इस खेल का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 11 देशों में फैला दिया गया था. सौरभ महादेव बुक, रेड्डी अन्ना बुक और अंबानी बुक का संचालन करने लगा. अलग-अलग देशों में इसके सहयोगी ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं.

सौरभ चंद्राकर दुबई से आनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहा है. महादेव बुक कथित तौर पर प्रति माह 250-300 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट (महादेव गेमिंग ऐप) के 18 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. नोएडा पुलिस ने इस गैंग का फरवरी 2023 में खुलासा किया था. अलग-अलग जगहों से इससे जुड़े आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस ने इस मामले में यूपी के अलग-अलग शहरों के 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने पकड़े जाने से पहले महज डेढ़ महीने में ही 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के ट्रांजैक्शन किए गए थे. पुलिस की जांच में पता चला था कि इनका सरगना दुबई से बैठकर यहां गेमिंग को ऑपरेट कर रहा है. डी-कंपनी से भी ये मामला जुड़ा हुआ है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button