तेलंगाना में अदाणी ग्रुप करेगा निवेश में विस्तार, करण अदाणी ने CM रेवंत रेड्डी से की मुलाकात

अदाणी ग्रुप के करण अदाणी ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से की मुलाकात.
हैदराबाद:
अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने तेलंगाना में निवेश के विस्तार की योजना बनाई है. इसी सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से Adani Ports-SEZ के सीईओ करण अदाणी और Adani Aero Space के सीईओ आशीष राजवंशी ने सचिवालय में मुलाकात की. बैठक में सीएम रेड्डी ने अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि तेलंगाना सरकार औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए नए उद्योगों को पर्याप्त सुविधाएं और सब्सिडी देगी.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि प्रदेश में अदाणी ग्रुप के निवेश किए जाने के बाद दूसरी कंपनियों भी इंवेस्टमेंट के लिए आ रही हैं.
वहीं, अदाणी ग्रुप ने कहा कि पुराने प्रोजेक्ट्स को जारी रखा जाएगा और नए प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार से आवश्यक सपोर्ट की जरूरत है. साथ ही कहा कि अगर सरकार बदलती है तो भी तेलंगाना में उद्योग स्थापित करने और रोजगार पैदा करने में अदाणी ग्रुप सबसे आगे रहेगा.
अदाणी ग्रुप की प्रदेश में एयरो स्पेस पार्क के साथ-साथ डेटा सेंटर प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना है. सीएम के साथ अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधियों की बैठक में इन प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस और नए प्रोजेक्ट्स लगाने पर चर्चा की गई.
बैठक में मंत्री डुडिल्ला श्रीधर बाबू, सरकार की प्रमुख सचिव शांतिकुमारी, आईटी प्रमुख सचिव जयेश रंजन, मुख्यमंत्री के सचिव शनवाज कासिम, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अजित रेड्डी और अन्य लोग शामिल थे.