132 साल बाद झांसी में इतनी गर्मी! 'नौतपा' से तप रहे देश के ये 10 शहर
बता दें कि उत्तरी भारत के राज्यों में जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश राज्य आते हैं और इस समय इन राज्यों में लू चल रही है. यहां का तापमान लोगों को जला रहा है.
दिल्ली में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं तथा झुलसाने देने वाली धूप की वजह से खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. मंगलवार को शहर की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
शहर के बाहरी इलाके मुंगेशपुर और नरेला में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस अधिक है. तापमान नजफगढ़ में 49.8 डिग्री जबकि पीतमपुरा एवं पूसा में 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
क्या है नौतपा?
मई के तीसरे हफ्ते से जून के पहले हफ्ते की अवधि को नौतपा कहा जाता है. दरअसल इस दौरान भयानक हीटवेव चलती है. इसे हॉट वेदर सीजन भी कहा जाता है. रोहिणी नक्षत्र आते ही नौतपा की शुरुआत होती है और इसी के साथ गर्मी बढ़़ जाती है.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड तोड़ बढ़ती गर्मी में खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए डॉक्टर ने बताए ये उपाय
Video : Youtuber Bobby Kataria के काले कारनामों की लंबी लिस्ट, पुलिस ने ऐसे गिरफ्त में लिया