देश

दिल्ली में अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, देखिए पूरे रेट

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की. इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (तीन जून) से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है. दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इन दोनों प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद की है.

मदर डेयरी ने बयान में कहा, वह ‘‘ तीन जून 2024 से सभी परिचालन बाजारों में अपने तरल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है.” इसमें कहा गया कि उपभोक्ता मूल्य में वृद्धि मुख्य रूप से उत्पादकों को बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए की गई है, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से बढ़ रही है.

मदर डेयरी दूध के नए दाम (Mother Dairy Milk Price)

दूध नए दाम/ प्रति लीटर
फुल क्रीम दूध 68
टोंड दूध 56
डबल टोंड दूधक्रमश 50
भैंस का दूध 72
गाय का दूध 58
टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54

दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि टोंड तथा डबल टोंड दूध क्रमशः 56 रुपये और 50 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा. भैंस और गाय के दूध की कीमतें क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर होंगी. टोकन दूध (थोक विक्रय दूध) 54 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जाएगा.

यह भी पढ़ें :-  'हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो रोक देंगे सामानों का निर्यात', शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को दी धमकी

मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है. उसने आखिरी बार फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में बदलाव किया था.

कंपनी ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद उपभोक्ता कीमतें यथावत रखी गईं. इसके अलावा देश भर में गर्मी अभूतपूर्व रही है और इससे दूध उत्पादन पर और अधिक असर पड़ने की आशंका है.”

अमूल दूध भी हुआ महंगा

‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की रविवार को घोषणा की थी. बढ़ी हुई कीमतें सोमवार से लागू हुईं.

जानें कितनी हुआ महंगा (Amul Milk Price Hike)

दूध

लीटर

पहले के दाम नए दाम
अमूल गोल्ड दूध

500 मिली

1 लीटर

33

66

34

68

अमूल गाय का दूध

500 मिली

1 लीटर

28

56

29

57

अमूल ताजा

500 मिली

1 लीटर

27

54

28

56

अमूल स्लिम और ट्रिम

500 मिली

1 लीटर

24

48

25

49

अमूल गाय का दूध

500 मिली

1 लीटर

35

70

37

73

जीसीएमएमएफ ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है.

जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है और ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है…..

यह भी पढ़ें :-  येदियुरप्पा ने यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता और उसकी मां को 'चुप' रहने के लिए पैसे दिये : आरोपपत्र

Video : Share Market में आए उचाल के पीछे क्या है कारण, बता रहें हैं एक्सपर्ट्स

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button