फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट में सऊदी क्राउन प्रिंस की दिलचस्पी, IPL में हिस्सेदारी खरीदने का रखा प्रस्ताव

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे अमीर लीग में से एक है. 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी.
खास बातें
- 2008 में हुई थी IPL की शुरुआत
- चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार बनी चैंपियन
- फुटबॉल और गोल्फ में है सऊदी का निवेश
नई दिल्ली:
सऊदी अरब धीरे-धीरे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स (International Sports) में अपने पैर जमाने की कोशिश में है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस (Saudi Arabian Crown Prince) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी हिस्सेदारी में निवेश करने की इच्छा जाहिर की है. न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ ने ब्लूमबर्ग न्यूज के हवाले से बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Prince Mohammed bin Salman)ने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 30 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. सऊदी अरब ने पहले से ही फुटबॉल और गोल्फ में अरबों का निवेश कर रखा है. नेमार और रोनाल्डो जैसे कई बड़े नाम करोड़ों की फीस पर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं.