काला जठेड़ी के बाद तिहाड़ में बंद एक और गैंगस्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए 7 फेरे, शादी के लिए मिली थी 6 घंटे की पैरोल
नई दिल्ली:
काला जठेड़ी के बाद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में शामिल गैंगस्टर योगेश टुंडा की आज शादी हुई. शादी के बाद गैंगस्टर को वापस जेल भेज दिया गया. सुरक्षा कारणों के चलते मीडिया को कवरेज की इजाजत नहीं दी गई. कोर्ट के आदेश के बाद आज विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर में शादी हुई.
#Delhi | काला जठेड़ी के बाद तिहाड़ में बंद एक और गैंगस्टर ने गर्लफ्रेंड संग लिए 7 फेरे, शादी के लिए मिली थी 6 घंटे की पैरोल pic.twitter.com/S64iHl9W98
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 15, 2024
दिल्ली हाईकोर्ट के वकील वीरेंद्र मोहन ने बताया कि योगेश टुंडा को दिल्ली हाईकोर्ट ने 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी थी. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की टीम योगेश टुंडा को तिहाड़ जेल से विकासपुरी के आर्य समाज मंदिर लाई थी. गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड ने कोर्ट में याचिका लगाकर गैंगस्टर से शादी की दरख़्वास्त की थी, जिसके बाद कोर्ट ने शादी की इजाजत दी थी.
योगेश टुंडा की गर्लफ्रैंड का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. योगेश टुंडा के वकील वीरेंद्र मोहन ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 और 15 मार्च में से किसी एक दिन शादी की इजाजत दी थी. दोनों तरफ से 8-10 लोगों को शादी में शामिल होने की अनुमति थी. पुलिस ने शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों की पहले से जानकारी ली थी और सभी को चेक करने के बाद ही शादी में शामिल होने की अनुमति दी. शादी के बाद योगेश टुंडा को फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया.