देश

3 सेकंड की मुलाकात के बाद शिंदे के चेहरे पर आई मुस्कान, आखिर मंच पर PM मोदी से क्या हुई बात?


मुंबई:

महाराष्ट्र की महा-शपथ का एकनाथ शिंदे वाला सबसे बड़ा सस्पेंस उप-मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी शपथ के साथ खत्म हो गया. मंच पर आखिर लम्हे तक शिंदे को लेकर अटकलें लगती रहीं. कैमरे उनके चेहरे पर फोकस थे. उनका मूड क्या है, हर कोई यह जानना चाहता था. उनके चेहरे और हाव-भाव को पढ़ा जा रहा था. फडणवीस से कुछ फासले पर बैठने के कारण यह सस्पेंस और बढ़ रहा था. लेकिन देवेंद्र फडणवीस की सीएम की शपथ के बाद जैसे ही उनके नाम का ऐलान हुआ, यह क्लियर हो गया कि शिंदे ने दबे दिल से ही सही कुर्सी बदलने पर हामी भर दी थी. 

शपथ ग्रहण के दौरान शिंदे का चेहरा उनका हाल ए दिल बता रहा था. शपथ ग्रहण में शिंदे के चेहरे पर हंसी का एक जो लम्हा था, वह शपथ के बाद पीएम मोदी बाद के चार सेंकेड थे. पीएम मोदी ने जोर से तीन बार शिंदे का हाथ ठोका और शिंदे खिलखिलाकर हंस पड़े. फडणवीस से ज्यादा पीएम मोदी से उनकी केमस्ट्री ज्यादा दिख रही थी. शपथ के दौरान भी शिंदे ने पीएम मोदी के नाम का भी जिक्र किया.

शिंदे का हाल-ए-दिल बता रहा था चेहरा

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की महा-शपथ के लिए भगवा मंच सजा था. शपथ के लिए शाम साढ़े पांच बजे का वक्त तय था. फडणवीस की मंच पर एंट्री हुई. इनके साथ एकनाथ शिंदे भी थे. फडणवीस के चेहरे पर जहां मुस्कुराहट थी, वहीं शिंदे का चेहरा कुछ अलग ही बयां कर रहा था. अजित पवार भी भी मंच पर आए और फडणवीस की बगल वाली कुर्सी पर बैठ गए. वहीं शिंदे की कुर्सी फासले पर थी. शपथ से पहले का लम्हे बहुत कुछ बता रहे थे. एक जैसी ड्रेस में बैठे अजित पवार और फडणवीस में गुफ्तगू चल रही थी. वहीं शिंदे गुमसुम से ही थे.

यह भी पढ़ें :-  मुश्किलों भरे बचपन से लेकर देश को नई ऊंचाइयां दिलाने तक, ऐसा रहा डॉ. मनमोहन सिंह का सफर

Latest and Breaking News on NDTV

मोदी से हाथ मिला जब तैरी शिंदे के चेहरे पर मुस्कान

शपथग्रहण का सिलसिला शुरू हुआ और देवेंद्र फडणवीस काम नाम पुकारा गया. फडणवीस के लिए यह लम्हा तीसरी बार आया था. चेहरे पर चमक और मुस्कान लिए फडणवीस ने सीएम पद की शपथ पूरी की. इसके बाद शिंदे का नाम पुकारा गया. शिंदे ने शपथ से पहले अपने सियासी गुरु आनंद दिघे का नाम लिया. और फिर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. शपथ के बाद शिंदे पीएम मोदी की तरफ मुखातिब हुए. पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका हाथ पकड़ा और तीन बार थपथपाया. मानों कुछ आश्वासन दे रहे हों. यही वह लम्हा था जब शिंदे खुलकर हंसते दिखाई दिए. पीएम मोदी से यह मुलाकात उनके चेहरे पर मुस्कान दे गया.         

Latest and Breaking News on NDTV

3 सेकंड की मुलाकात और चेहरा खिल उठा

Latest and Breaking News on NDTV


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button