देश

Nashik Kumbh Mela 2027: प्रयागराज के बाद अब नासिक कुंभ की बारी, तैयारियां अभी से शुरू; जानें कब लगेगा मेला

Nashik Kumbh Mela 2027: प्रयागराज महाकुंभ आज (26 फरवरी) को समाप्त हो रहा है.  प्रयागराज महाकुंभ के बाद अब बारी नासिक के सिंहस्थ कुंभ की है. जिसका आयोजन 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में होगा. महाराष्ट्र सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की गई. जिसमें अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल रहे. इस बैठक से बाहर आने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में मंत्री गिरीश महाजन ने बतााय कि कुंभ मेला 2027 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. 

नासिक की सड़कें होंगी चौड़ी, प्लेटफार्म भी बढ़ेगा

मंत्री गिरीश महाजन ने बताया, “प्रयागराज महाकुंभ से सबक लेते हुए हमने नासिक कुंभ की योजना बनाना शुरू कर दिया है. बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. रेलवे और नागरिक उड्डयन के अधिकारी भी मौजूद थे. नासिक की सड़कों को चौड़ा करने, नासिक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने और नासिक हवाई अड्डे पर निजी विमानों की पार्किंग पर चर्चा की गई.”

प्रयागराज में हमारे 25 अधिकारी मौजूद थे, जिनका अनुभव हमारे काम आएगाः मंत्री

मंत्री ने आगे बताया, “नासिक रिंग रोड परियोजना के लिए काम शुरू किया गया. प्रयागराज में हमारे 25 अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने हमारे साथ अपने अनुभव साझा किए. पर्याप्त बजट आवंटित किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि नासिक कुंभ में लगभग 15 करोड़ लोग मौजूद रहेंगे, तदनुसार कदम उठाए जाएंगे. साथ ही प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर एक अलग कानून बनाया जाएगा.”

यह भी पढ़ें :-  बिहार पुलिस को NEET प्रश्न पत्र लीक होने की मिली थी टिप, इस तरह से पकड़े गए थे आरोपी

बैठक में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नहीं रहे मौजूद

नासिल में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 को लेकर आयोजित बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं थे. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की अनुपस्थिति के बारे में मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि बैठक को बहुत कम समय में तय किया गया था और डीसीएम एकनाथ शिंदे के पहले से तय कार्यक्रम थे, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं हुए.  हालांकि उन्हें इस बारे में जानकारी दी गई थी और मैंने उनसे फोन पर बात भी की थी.

नासिक पालक मंत्री विवाद बोले मंत्री

मंत्री गिरीश महाजन ने आगे बताया कि मुझे नासिक कुंभ मेला मंत्री बनाया गया है, जिम्मेदारी मुझ पर है और नासिक के पालक मंत्री का अतिरिक्त पद मिलने से मुझे कई काम आसानी से करने में मदद मिलेगी. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि नासिक और रायगढ़ के पालक मंत्री पद को लेकर विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा.

पुणे बलात्कार मामले पर मंत्री बोले- आरोपी की पहचान हो गई है

पुणे बलात्कार मामले में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, बस में एक महिला के साथ बलात्कार किया गया. आरोपी की पहचान हो गई है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोपी को सख्त सजा देने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें :-  MMR रिजन में 375 KM मेट्रो नेटवर्क, दुनिया का सबसे बड़ा सेंट्रल पार्क : फडणवीस ने दिखाई बदलते महाराष्ट्र की तस्वीर

यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: इस बार नहीं जा पाए महाकुंभ, फिर मिलेगा महाकुंभ में स्नान का मौका, जानिए कहां लगेगा अगला महाकुंभ


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button