देश

स्कूलों के बाद अब दिल्ली के अस्पतालों को मिली बम की धमकी, सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची पुलिस

नई दिल्ली:

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियां मिलने के कुछ दिन बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. इसके साथ ही कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल में दी गई धमकी बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) को दी गई है. धमकी भरे ई-मेल के बाद सभी जगहों  पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच अभियान जारी है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो अफवाह निकली थी. ये ईमेल 2 मई को दिल्ली के 131 स्कूलों, गुरुग्राम के पांच और नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन स्कूलों को भेजे गए थे. 

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूलों को एक ही आईपी पते से ईमेल प्राप्त हुए थे, जो संभवतः वीपीएन कनेक्शन का उपयोग करके छुपाया गया था. संभावना जतायी जा रही है कि यह संभवतः रूसी डोमेन जेनरेट किया गया था. अपराधियों ने अरबी शब्द ‘सवारीइम’ का इस्तेमाल किया था, जिसका अर्थ तलवारों का टकराव है और यह आईएसआईएस के प्रचार से जुड़ा है. लेकिन जांचकर्ताओं ने कहा है कि इस बात की संभावना नहीं है कि आईएसआईएस इसमें शामिल है. 

बम की अफवाहों पर गृह मंत्रालय ने क्या कहा था?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के स्कूलों में बम रखे होने की धमकी को अफवाह बताया था और लोगों से कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मंत्रालय ने कहा था कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार जरूरी कदम उठा रही हैं.

यह भी पढ़ें :-  बच्चों से बच्चों के साथ करवाते थे गंदा काम, गलती पर गर्म चम्मच से दागने की सजा, मलेशिया में यूं आजाद हुए 400 मासूम

ये भी पढ़ें- : 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button