देश

हिमाचल में बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाइवे और 157 सड़कें बंद, वाहन बर्फ में फंसे, 4 की मौत


शिमला:

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद अभी भी 3 नेशनल हाइवे समेत 157 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. सैकड़ों वाहन पर्यटक और यात्री अभी फंसे हुए हैं. भारी बर्फबारी की वजह से 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं. हिमाचल परिवहन निगम के सैंकड़ों रूट अभी भी हैं. इतना ही नहीं बसें भी फंसी हुई हैं. 

वहीं लाहुल स्पीति और अन्य जिलों से पर्यटकों के वाहनों को रेस्क्यू किया जा रहा है. 25 से अधिक बिजली लाइनें भी ठप हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला में बंद हैं, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बर्फबारी के बाद तमाम अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. लोक निर्माण विभाग ने 268 मशीनें बर्फबारी से निपटने के लिए तैनात की हैं.

हिमाचल प्रदेश आपातकालीन केंद्र के अनुसार, शिमला जिले में अधिकतम 77 सड़कें, कुल्लू में 25, लाहौल और स्पीति में 36 और मंडी में 14 सड़कें बंद हैं. इसके अतिरिक्त,  12 पानी की परियोजनाए बन्द पड़ी हैं. 25 ट्रांसफार्मर बाधित हो गए, जिससे राज्य भर में कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी जीवन अस्त व्यस्त है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button