मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद चंद्रबाबू झुके और मोदी ने गले लगा लिया… आंध्र में दोस्ती के वे 20 सेकेंड

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जब तक चंद्रबाबू नायडू ने सीएम पद की शपथ नहीं ली थी तब तक पीएम मोदी और उनके बीच लगातार बातचीत हो रही थी. दोनों नेताओं के बीच दिख रही इस करीबी के कई मायनें निकाले जा रहे हैं. इससे इतना तो साफ है कि पीएम मोदी एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच रिश्ते को और मजबूत करने पर लगातार पहल कर रह हैं.
आपको बता दें कि बीते 5 दिनों में ये दूसरा मौका है जब चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी आपस में इतने गर्मजोशी के साथ मिले. इससे पहले एनडीए की संसदीय दल के नेता चुने के दौरान भी पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू के बीच ऐसी गर्मजोशी देखने को मिली थी. उस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का स्वीकार करते हुए उनकी तारीफ भी की थी. पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू की इस तारीफ के जवाब में कहा था कि चंद्रबाबू नायडू एनडीए के सबसे पुराने साथियों में से एक हैं और मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं.
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ही चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं अगर केंद्र की बात करें तो टीडीपी ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. इस लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 16 सीटें मिली हैं जो बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा हैं. केंद्र में अब टीडीपी के सांसदों को मंत्री भी बनाया गया है.