बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1100 अंक गिरा
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में बजट पेश करने के साथ ही भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिर गया. हालांकि कुछ देर बाद शेयर बाजार संभल गया. फिलहाल सेंसेक्स 400 अंक की गिरावट पर है. वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और ये 1, 266.17 अंक टूटकर 79,235.91 अंक पर आ गया. जबकि निफ्टी 435.05 अंक के नुकसान से 24,074.20 अंक पर जा पहुंचा.
बता दें सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,454 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,487 पर था.
कल सेंसेक्स 80,502.08 पर बंद हुआ जबकि एनएसई सूचकांक 23,537.85 पर बंद हुआ.
बजट से पहले सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश किया गया था, जिसमें चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 6.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान जताया गया है.