देश

विलय के बाद एयर इंडिया-विस्तारा की पहली उड़ान, रात को दोहा से हुई थी रवाना, सुबह मुंबई पहुंची

इंटीग्रेटेड एयर इंडिया-विस्तारा यूनिट की पहली फ्लाइट.


दिल्ली:

इंटीग्रेटेड एयर इंडिया-विस्तारा यूनिट की पहली फ्लाइट (Air India Vistara First Flight) सोमवार रात दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई.’AI2286′ कोड के साथ चलने वाली फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई और मंगलवार की सुबह मुंबई पहुंची. एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद यूनिट की यह पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट है. 

एयर इंडिया-विस्तारा की पहली फ्लाइट

डॉमेस्टिक सेक्टर में यूनिट की पहली निर्धारित फ्लाइट AI2984 ने मंगलवार सुबह करीब 1.30 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, इसे A320 प्लेन के साथ संचालित किया जा रहा है.मर्जर के बाद एयर इंडिया द्वारा संचालित विस्तारा की फ्लाइट्स के लिए कोड ‘AI2XXX’ का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा की फ्लाइट्स पहचानने में मदद मिल सके. 

Latest and Breaking News on NDTV

दोहा से रात को मुंबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट

पहले, सूत्रों ने कहा था कि दोहा से मुंबई के लिए AI2286 मर्जर वाली यूनिट द्वारा संचालित होने वाली पहली फ्लाइट होगी. 
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com से मिली जानकारी के मुताबिक, A321 एयरक्राफ्ट से संचालित होने वाली यह फ्लाइट स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.07 बजे दोहा से रवाना हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

ये थी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट

विस्तारा का उड़ान कोड ‘यूके’ से बदलकर ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ हो गया है.  विस्तारा की आखिरी उड़ान ‘यूके 115′ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित थी, जो सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना हुई. एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है.

यह भी पढ़ें :-  तमिलनाडु में ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात ठप, यह सात ट्रेनें डायवर्ट की गईं

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button