देश

झारखंड: हजारीबाग में DGM की हत्या के बाद NTPC कर्मियों ने बंद किया काम, कोयले की ढुलाई ठप

झारखंड के हजारीबाग में NTPC के DGM कुमार गौरव की हत्या के विरोध में NTPC के कर्मी ने काम काज ठप कर दिया है. जिसका असर कोयले की ढुलाई पर पड़ा है. 24 घंटे से कोयला डिस्पैच बंद है. कोल स्लाइडिंग में सन्नाटा पसर गया है. NTPC के वरीय पदाधिकारी कुमार गौरव हत्याकांड का असर कोल ट्रांसपोर्टेशन में देखने को मिल रहा है. घटना के बाद से कोयला का एक भी रैक बाहर नहीं भेजा गया है. 

बानादाग कोल स्लाइडिंग में भी कर्मी और पदाधिकारी नहीं दिख रहे हैं. बानादाग कोल्ड स्लाइडिंग में सन्नाटा पसरा है.   हजारीबाग से लगभग प्रत्येक दिन 15 रेक कोयला रैक का ट्रांसपोर्टेशन होता है. जो देश के विभिन्न ऊर्जा संयंत्र तक पहुंचता है.

डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का काम 24 घंटे से बंद 

NTPC केरेडारी में कार्यरत डीजीएम डिस्पैच कुमार गौरव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद केरेडारी चट्टी बरियातू , पकरी बरवाडी सहित डिस्पैच ट्रांसपोर्टेशन का कार्य 24 घंटे से बंद है. हजारीबाग से प्रत्येक दिन 15 रख कोयला डिस्पैच किया जाता है.

घटना के बाद एक भी अधिकारी माइंस क्षेत्र में नहीं दिखे. इसके अलावा NTPC ऑफिस सहित माइंस क्षेत्र एरिया में सन्नाटा पसरा रहा. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास ठोस सबूत नहीं लगे हैं. 

NTPC के पदाधिकारी में दहशत का माहौल

दूसरी ओर इस घटना के बाद NTPC के पदाधिकारी में दहशत का माहौल है. कोई भी पदाधिकारी फील्ड में काम करने से जाने से सुरक्षित महसूस कर रहे है. आम दिनों में कॉल स्लाइडिंग क्षेत्र में पदाधिकारी का आना-जानने का सिलसिला देखने को मिलता था. 

यह भी पढ़ें :-  'इरादतन' को 'साशय' तो 'कब्‍जा' को किया 'आधिपत्‍य',  MP पुलिस की नई शब्‍दावली पर सवाल 

अधिकारी क्षेत्र में जाने से कतरा रहे

लेकिन शनिवार को घटना के बाद से ही अधिकारी क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं. पदाधिकारी की मानी जाए तो हजारीबाग आने-जाने के दौरान अब तक ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है. कई अधिकारी अपराधियों का शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने के कारण भय का वातावरण है.

आईजी बोले- जांच जारी, जगह-जगह हो रही छापेमारी

घटना की जांच करने आये बोकारो रेंज के आईजी एस माइकल राज ने कहा मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसके लिए छापेमारी जारी है. वहीं NTPC के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फ़ैज़ तैयब ने कहा कि हमने अपना साथी खोया है और यहां सुरक्षा हमेशा एक इशू रहा है इसे ठीक किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – झारखंड: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ऑफिस जाते समय किया हमला



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button