देश

महाराष्‍ट्र में शर्मनाक हार के बाद इस्‍तीफों का दौर शुरू, नाना पटोले ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ा


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) में इंडिया गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महज 16 सीटों पर जीत मिली. वहीं महाविकास अघाड़ी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा.  महाराष्ट्र विधानसभा में 101 सीटों पर लड़ी कांग्रेस ने केवल 16 सीटें जीतीं और 12.42 वोट प्रतिशत वोट मिले.

इससे पहले नाना पटोले ने रविवार को कहा था कि वो यह सुनिश्चित करेंगे कि नवनिर्वाचित महायुति सरकार अपने चुनावी घोषणा-पत्र और भाषणों में राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करे. कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि महायुति को मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं के लिए मासिक भत्ता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का अपना वादा तुरंत पूरा करना चाहिए. 

महायुति ने राज्य विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट पर जीत दर्ज की है.  महायुति में शामिल भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 41 सीट पर जीत मिली. दूसरी ओर, एमवीए को करारी हार मिली, जिसने कुल मिलाकर महज 46 सीट जीती हैं. एमवीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10, कांग्रेस को 16 और शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीट पर जीत मिली. पटोले खुद भंडारा जिले के साकोली विधानसभा क्षेत्र से 208 मतों के अंतर से जीते. पटोले ने कहा था, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि महायुति सरकार चुनाव के दौरान किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा करे.”

यह भी पढ़ें :-  The Hindkeshari'महाकुम्भ संवाद' से निकला योगी आदित्यनाथ का संदेश, उनके राजनीतिक निहितार्थ क्या हैं

ये भी पढ़ें-: 

महाराष्‍ट्र में महायुति की बंपर जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button