देश

उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन गयी है. अजित पवार की पार्टी एनसीपी अणुशक्ति नगर से सना मलिक को मैदान में उतारने की तैयारी में है. सना मलिक की इसके साथ ही चुनावी राजनीति में एंट्री हो जाएगी.  बताते चलें कि सना मलिक शेख एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं. नवाब मलिक पूरे पवार परिवार के करीबी रहे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं और वो इस समय जमानत पर बाहर हैं. 

सना मलिक की क्यों है इतनी चर्चा?
सना मलिक नवाब मलिक के जेल जाने के बाद से लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रही है. माना जाता है कि नवाब मलिक के सभी कार्यों को वो ही देखती हैं. पिता के बाद बेटी भी अणुशक्ति नगर विधानसभा में अच्छी पैठ रखती हैं. हाल ही में उन्हें पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया है. उन्हें महाराष्ट्र में एक अच्छे वक्ता के तौर पर भी जाना जाता है. 

अणुशक्ति नगर से ही क्यों चुनावी मैदान में उतर रही हैं सना?
अणुशक्तिनगर सीट पर नवाब मलिक का दबदबा रहा है. पिछले विधानसभा के कार्यकाल में उन्होंने ही इस क्षेत्र में नवाब मलिक के कार्यों को देखा है. अणुशक्ति नगर में जब अगस्त के महीने में अजित पवार ने जन सम्मान यात्रा का आयोजन किया था, तब उन्होंने सना नवाब मलिक को अपनी पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं नवाब मलिक
नवाब मलिक 2 बार अणुशक्ति नगर से और 3 बार नेहरू नगर से चुनाव जीत चुके हैं. साल 2009 और 2019 में वो अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. वहीं 1996, 1999 और 2004 में नेहरू नगर से उन्होंने  चुनाव जीता था.

Latest and Breaking News on NDTV

महाराष्ट्र की राजनीति में प्रमुख मुस्लिम चेहरे रहे हैं नवाब मलिक
नवाब मलिक लंबे समय से एनसीपी से जुड़े रहे हैं. हालांकि पार्टी में विभाजन के बाद इस बात की चर्चा थी कि वो निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. उन्हें शरद पवार और अजित पवार दोनों ही नेताओं का करीबी माना जाता है. सना मलिक को एनडीए फोल्डर से टिकट मिलने की संभावना के बाद अब इन अटकलों पर विराम लगने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :-  Palakurthi Election Results 2023: जानें, पालाकुर्ती (तेलंगाना) विधानसभा क्षेत्र को

महाराष्ट्र में एक ही चरण में डाले जाएंगे वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतों की गणना होगी.  इस बार महाविकास अधाड़ी और महायुति के बीच मुख्य मुकाबला है. दोनों ही गठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- :

कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button