देश

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम दिखाएगी रोमांचकारी करतब

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा.

खास बातें

  • इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप मैच से पहले वायुसेना के विमान उड़ेंगे
  • सूर्यकिरण टीम के नौ एयरक्राफ्ट दिखाएंगे करतब
  • भारतीय वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी

नई दिल्ली :

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup final) से पहले भारतीय वायुसेना (AIF) की सूर्यकिरण टीम (Suryakiran team) हवाई करतब दिखाएगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को फाइनल मैच से ठीक पहले दस मिनट का ऐरोबेटिक्स शो होगा. सूर्यकिरण की हॉक विमानों की टीम नौ एयरक्राफ्ट के साथ आसमान में रोमांचकारी करतब दिखाएगी.  

यह भी पढ़ें

इतिहास में पहली बार वर्ल्ड कप मैच से पहले वायुसेना के विमान उड़ेंगे. यह शो दर्शकों में उत्साह और जोश भरेगा.  

सूर्यकिरण जैसी टीम दुनिया के चुनिंदा देशों के पास है. विमानों से हवा में करतब दिखाना आसान नहीं होता. इसके लिए प्रशिक्षित पायलट और हुनर की जरूरत होती है. थोड़ी सी भी चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती. करतबों के दौरान सेकेंड में फैसले लेने होते हैं. 

हॉक विमान करतब तो दिखाते ही हैं उनसे रंगीन धुंआ भी निकलता है, जो आकाश रंगों से भर देता है. सूर्यकिरण टीम 1996 में बनी थी. यह टीम वायुसेना की ब्रांड एम्बेसडर है. भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है.  

यह भी पढ़ें :-  CBI वाले बनकर बिहार में ठगों ने मशहूर डॉक्टर को लगाया चूना, 4 दिन में लूट लिए 4.40 करोड़ रुपये

सबकी बस यही चाह है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी थामे.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button