प्रशिक्षण के दौरान बेचैन दिखने के बाद एयर इंडिया के पायलट की मौत
खास बातें
- अस्पताल में पूरी कोशिश के बावजूद कुमार को बचाया नहीं जा सका
- वरिष्ठ कमांडर कुमार बड़े विमानों को संचालित करने के प्रशिक्षण सत्र में थे
- कुमार के पिता एयरलाइन में एक वरिष्ठ कमांडर थे
नई दिल्ली :
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ पायलट की दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रशिक्षण सत्र के दौरान बेचैनी के लक्षण दिखने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट को दिल का दौरा पड़ा था.
उन्होंने बताया कि लगभग 30 वर्ष के हिमानिल कुमार हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर एयर इंडिया के संचालन विभाग में एक प्रशिक्षण सत्र में थे. अचानक, उनमें बेचैनी के लक्षण दिखने लगे और सहकर्मियों ने उनकी सहायता करने की कोशिश की.
अधिकारियों ने कहा कि कुमार को हवाई अड्डे पर एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
वरिष्ठ कमांडर कुमार प्रशिक्षण सत्र में थे, जिसके तहत एकल सीट वाले विमान उड़ाने वाले पायलटों को बड़े विमानों को संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. उन्होंने बताया कि ए320 विमान से बोइंग 777 विमान के संचालन के लिए उन्होंने तीन अक्टूबर से प्रशिक्षण लेना शुरू किया था.
अधिकारियों में से एक ने कहा कि एयरलाइन पायलट के परिवार को हर संभव सहायता दे रही है और कुमार के पिता एयरलाइन में एक वरिष्ठ कमांडर थे.
मामले से जुड़े एक नियामक अधिकारी ने कहा कि कुमार ने 23 अगस्त को चिकित्सा आधार पर छुट्टी ली थी और बाद में उन्हें फिट घोषित किया गया था. उड़ान ड्यूटी के संबंध में और छुट्टियों के बाद उन्हें थकान संबंधी कोई समस्या नहीं थी. कुमार ने बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण फिर से शुरू किया था.
अधिकारी ने कहा कि उनके पिछले सभी चिकित्सीय आकलन ठीक थे और चिकित्सा संबंधी अन्य कोई परेशानी नहीं थी.
एयर इंडिया की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)