देश

दिल्ली में फरवरी माह में वायु गुणवत्ता पिछले नौ साल में सबसे अच्छी रही: CPCB

Delhi AQI: 28 फरवरी तक 14 दिन ऐसे थे जब एक्यूआई 200 (मध्यम) से नीचे रहा

नई दिल्ली:

Delhi Air Quality: दिल्ली में फरवरी माह में वायु गुणवत्ता पिछले नौ साल में सबसे अच्छी रही और इस दौरान अधिकतर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में इस साल फरवरी में 32.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 2013 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें

फरवरी 2016 में राष्ट्रीय राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293, वर्ष 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021 में 281, 2022 में 225, 2023 में 237 और 2024 में 223 दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी माह में दिल्ली में एक भी दिन एक्यूआई 400 से ऊपर नहीं गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। ऐसे चार दिन थे जब एक्यूआई 300 और 400 (बहुत खराब) के बीच था और 10 दिन एक्यूआई 200 और 300 (खराब) के बीच था. वहीं 28 फरवरी तक 14 दिन ऐसे थे जब एक्यूआई 200 (मध्यम) से नीचे रहा.

ये भी पढ़ें-  CBI के समन पर आज दिल्ली नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, SP राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की पुष्टि

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button