देश

PM मोदी के फिटनेस मंत्रा से इंप्रेस हुए अक्षय कुमार, Video शेयर कर बोले- हेल्थ है तो सब है


नई दिल्‍ली :

दुनिया भर में मोटापा कई रोगों का कारण बनता जा रहा है. भारत में भी बड़ी संख्‍या में लोग मोटापे के शिकार हो रहे हैं और इसके कारण कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की है. पीएम मोदी ने देशवासियों से मोटापे पर नियंत्रण के लिए एक्‍सरसाइज करने और अपनी डाइट पर खास ध्‍यान देने की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील को व्‍यापक समर्थन मिल रहा है. एक्टर अक्षय कुमार के साथ ही कई डॉक्‍टरों और खिलाड़ियों सहित विभिन्‍न वर्गों के लोगों ने पीएम मोदी के इस मंत्र की जमकर तारीफ की है. 

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्‍ट में कहा, “कितना सही, मैं यह बात सालों से कहता आ रहा हूं…मुझे अच्छा लगा कि खुद प्रधानमंत्री ने इसे इतने बेहतर तरीके से रखा है. हेल्‍थ है तो सब कुछ है. मोटापे से फाइट करने के लिए सबसे बड़े हथियार पर्याप्त नींद, ताजी हवा और सूरज की रोशनी, कोई प्रोसेस्‍ड फूड नहीं, कम तेल. अच्छे पुराने देसी घी पर भरोसा रखें.” 

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने मोटापे से बचाव के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण बात बताते हुए कहा, “कुछ भी टाइप का वर्कआउट करो पर करो तो सही. रेगुलर एक्‍सरसाइज आपके जीवन को बदल देगी. इसे लेकर मुझ पर विश्‍वास करें और आगे बढ़ें. जय महाकाल.”

यह भी पढ़ें :-  विश्व आज भी उन्हीं समस्याओं का सामना कर रहा है जो हजारों वर्षों से मौजूद हैं: मोहन भागवत

विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया ने भी पीएम मोदी के मैसेज की तारीफ की है. उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक्‍स हैंडल पर मौजूद पीएम मोदी के भाषण को शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ते मोटापे और इससे जुड़ी  मधुमेह और हृदय रोग जैसी गैर-संचारी बीमारियों से निपटने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि और संतुलित पौष्टिक आहार का आह्वान किया है.” 

पीएम मोदी का क्‍या था मंत्र?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है और यह चिंता का विषय है क्योंकि मोटापे से मधुमेह और हृदय रोग जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.  

पीएम मोदी ने कहा, आंकड़े कहते हैं कि हमारे देश में मोटापे की समस्‍या तेजी से बढ़ रही है. देश का हर एक आयु वर्ग और युवा भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं और यह चिंता की बात इसलिए भी है कि ओबेसिटी मोटापे की वजह से डायबिटीज और हार्ट डिजीज जैसी बीमारियों का रिस्‍क बढ़ रहा है. मुझे संतोष है कि देश आज फिट इंडिया मूवमेंट के माध्‍यम से फिटेस्‍ट और हेल्‍थी लाइफस्‍टाइल के लिए जागरूक हो रहा है. यह नेशनल गेम्‍स भी हमें यह सिखाते हैं कि शारीरिक गतिविधि, अनुशासन और संतुलित जीवनशैली कितनी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें :-  नीतीश कुमार के NDA में जाने से बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का गणित

मेडिकल संस्‍थाओं और खिलाड़ियों ने किया समर्थन

पीएम मोदी की अपील का कई बड़े अस्‍पतालों, मेडिकल संस्‍थानों ने समर्थन किया है. इनमें इंडियन डेंटल एसोसिएशन, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और एंडोक्राइन सोसायटी ऑफ दिल्ली जैसे कई संस्‍थान शामिल हैं. वहीं कई खिलाड़ियों ने भी इसे लेकर अपना समर्थन दिया है. बॉक्सर विजेंदर सिंह, फिटनेस कोच मिकी मेहता और बॉक्सर गौरव बिधूड़ी ने पीएम मोदी के संदेश की तारीफ की है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button