देश

चार साल से ज्यादा समय से कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारी नियमित होंगे : सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग

गंगटोक:

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को घोषणा की कि चार साल से अधिक समय से कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा और इस संबंध में इस महीने एक अधिसूचना जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से राज्य के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों से 300 लाभार्थियों को गरीब आवास योजना के तहत घर मिलेंगे.

तमांग ने लोगों से अगले पांच वर्षों में एक विकसित और समृद्ध राज्य के उनके सपने को पूरा करने के लिए उन्हें दूसरा कार्यकाल देने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें

सिक्किम में विधानसभा चुनाव कुछ महीनों में होने वाले हैं. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष तमांग मई 2019 में मुख्यमंत्री बने.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तदर्थ, अस्थायी आधार पर चार साल से अधिक समय से कार्यरत सभी सरकारी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. इसके लिए अधिसूचना इसी माह जारी कर दी जायेगी.”

वह रंगो में पार्टी के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे. तमांग ने कहा, ‘‘हमने पिछले विधानसभा चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के पक्ष में डाले गए प्रत्येक वोट का सम्मान करके सिक्किम को शांति और विकास की राह पर लाया है.”

तमांग ने कहा, ‘‘मैं विकसित और समृद्ध सिक्किम के अपने सपनों को पूरा करने के लिए दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से आपका वोट चाहता हूं.” विधानसभा चुनाव पर तमांग ने कहा कि एसकेएम ने सभी 32 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया है. हालांकि, उन्होंने उनके नाम का खुलासा नहीं किया. मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सिक्किम और उसके लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने को कहा.

यह भी पढ़ें :-  Election Commission ने अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख में क्यों किया बदलाव?

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा, नौ फरवरी को पेश किया जाएगा बजट

ये भी पढ़ें- विपश्यना की शिक्षाएं आधुनिक जीवन में तनाव और परेशानी से निपटने में मदद कर सकती हैं: PM मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button