देश

अलवर: 7 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत


अलवर:

Stray Dogs Attack On A Girl In Khairthal Rajasthan: अलवर जिले के खैरथल स्थित किरवरी गांव में आवारा कुत्तों ने सात साल को अपना निशाना बनाया. बच्ची को नोंच नोंच कर मार डाला. बच्ची का नाम इकराना है. वो अपने गांव के अन्य बच्चों के साथ खेत पर गई थी. बच्चों के साथ खेत पर मौजूद दादा उन्हें वहीं रुकने की हिदायत देकर बाजार चले गए. शाम को जब बच्चे घर लौटने लगे तो रास्ते में 6-7 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. कुत्तों ने इकराना को घेरकर कई जगह से नोच दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई.

किसान बचाने को दौड़े, लेकिन देर हो चुकी थी 

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास में खेत पर काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को बचाने की कोशिश की. उन्होंने घायल बच्ची को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन आवारा कुत्ते उनका पीछा करते रहे. बच्ची को खैरथल सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है.

पहले पशुओं पर, अब इंसानों पर हमला कर रहे कुत्ते 

गांव वालों का कहना है कि ये आवारा कुत्ते पहले भी कई बार पशुओं पर हमला कर चुके हैं और अब इंसानों को निशाना बना रहे हैं. इस समस्या को लेकर नगर परिषद से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव वालों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  VIDEO: शादी में कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था युवक, आग का गोला बनी कार



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button