देश

दिल्‍ली की 2 सीटों पर AAP-कांग्रेस और बीजेपी में चल रही गजब रेस, पल-पल बदल रहे रुझान, जाने हर अपडेट


नई दिल्‍ली:

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2024 Live Updates: दिल्‍ली की सातों सीटों पर मतगणना के बीच रुझान पल-पल बदल रहे हैं. हालिया, रुझानों में बीजेपी 7 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एक सीट पर इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. कई एग्जिट पोल्‍स में भी ये रुझान सामने आए थे कि इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है. हालांकि, अभी तब ये साफ नहीं हो पाया है कि वो सीट कौन-सी है, जिस पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती नजर आ रही है. सुबह 11 बजे तक चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल आगे चल रहे हैं. 

मतगणना के रुआती रुझानों में दक्षिण दिल्‍ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार सहीराम आगे चल रहे थे. सहीराम के सामने बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी मैदान में हैं. दक्षिण दिल्‍ली लोकसभा सीट में बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं. 

दिल्‍ली की चंदनी चौक लोकसभा सीट हर बार काफी चर्चा में रहती है. इस सीट में ही पुरानी दिल्‍ली का ज्‍यादा क्षेत्र आता है. चांदनी चौक सीट पर इस बार मतदान प्रतिशत कुछ कम दर्ज किया गया. यहां कुल 58.60 फीसदी मतदान हुआ था. इसके मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा 67.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल के साथ है.  

साल 2019 लोकसभा चुनाव मे चांदनी चौक सीट से जय प्रकाश अग्रवाल हार गए थे. उन्‍हें बीजेपी उम्‍मीदवार डॉ. हर्ष वर्धन ने मात दी थी. डॉ. हर्ष वर्धन को कुल 5,19,055 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को 2,90,910 मिले थे. चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में लगभग 1,413,535 वोटर्स हैं, जिसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्‍या भी काफी अधिक है.  

यह भी पढ़ें :-  पटना में जी20 शिखर सम्मेलन की तर्ज पर सजे पूजा पंडाल को देखने उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें :- हैदराबाद में फिर बजेगा ओवैसी का डंका – रुझानों में AIMIM आगे


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button