देश

हिमाचल में बर्फबारी से गजब मौसम, किसान-टूरिस्ट सब खुश, कंगना बोलीं- मेरे पहुंचते ही…


शिमला/मंडी:

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सोमवार को एक बार फिर से बर्फ की चादर से ढक गई. बर्फबारी की खबर से जहां टूरिस्ट खासे उत्साहित हैं, वहीं पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों और किसानों के चेहरों पर भी खुशी की अलग ही चमक देखी जा सकती है. मंडी पहुंची बीजेपी सांसद और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी बर्फबारी से खुश नजर आईं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बर्फबारी से स्थानीय लोगों को पर्यटकों के बड़ी संख्या में यहां आने और किसानों को सेब की बढ़िया फसल होने की उम्मीद बंधी है.

देखिए क्या बोलीं कंगना 

ठंडी हवाएं चलने के बीच लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए. शहर के रिज और मॉल रोड पर पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद लेते देखा गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि आसपास के पर्यटक स्थल कुफरी और नारकंडा के अलावा खड़ापत्थर, चूड़धार और चांशल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई.

सेब के लिए सफेद खाद है बर्फ

स्थानीय मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था. शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी से किसानों को सेब की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. बर्फबारी को सेब की पैदावार के लिए ‘‘सफेद खाद” माना जाता है. सेब की खेती हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का योगदान देती है.

यह भी पढ़ें :-  टीवी सोमनाथन बने कैबिनेट सचिव; जानिए कौन-कौन था रेस में और क्यों इन्होंने मारी बाजी?

बर्फबारी से राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. एक स्थानीय होटल व्यवसायी सुशांत नाग ने कहा कि बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल में बुकिंग भी बढ़ने की संभावना है. शिमला के एक अन्य होटल व्यवसायी राहुल चावला ने बताया कि क्रिसमस से पहले बर्फबारी तथा आने वाले दिनों में और बर्फबारी के पूर्वानुमान से पर्यटकों के आगमन में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. 

‘शिमला होटल एवं टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष एम के सेठ ने पहले कहा था कि क्रिसमस के लिए काफी बुकिंग हो चुकी है और नए साल के लिए 30 प्रतिशत से अधिक अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में भीषण ठंड जारी है. ऊना, हमीरपुर, चंबा और मंडी में शीतलहर के हालात हैं, जबकि सुंदरनगर में कड़ाके की ठंड है.

Latest and Breaking News on NDTV

ताबो में हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि मंडी और सुंदरनगर इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा. विभाग ने सोमवार को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में गुरुवार तक जबरदस्त ठंड का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. ताबो राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से नीचे 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सुमदो, कुसुमसेरी और कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 5.3 डिग्री सेल्सियस, शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस और शून्य से नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

पूरे हफ्ते बर्फ का मौसम 

मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर ‘येलो’ अलर्ट चेतावनी जारी की गई है. मौसम कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की संभावना है. सोमवार तथा मंगलवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर और शुक्रवार तथा शनिवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में कड़ाके की ठंड जारी है, तापमान जमाव बिन्दु से नीचे 14 से 18 डिग्री है।

यह भी पढ़ें :-  Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का ऐसा कहर! देखिए कुल्लू में कार-ऑटो सब कैसे हो गए दफन

मध्य और ऊंचाई पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर पाइपलाइनों में पानी जम गया है. झरने, छोटी नदियां जैसे पानी के प्राकृतिक स्रोत जम गए हैं, जिससे पानी का बहाव कम हो गया है और जलविद्युत उत्पादन प्रभावित हुआ है. एक अक्टूबर से 23 दिसंबर तक मॉनसून के बाद राज्य में सामान्य से 97 प्रतिशत कम बारिश हुई. राज्य में औसत 69.2 मिलीमीटर के मुकाबले 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई. 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button