दुनिया

600 मिलियन डॉलर, 5000 करोड़ रुपये की शादी… अमेजन के बॉस जेफ बेजोस ने बताया सच

अमेजन (Amazon) के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन में शुमार जेफ बेजोस (60) अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (55) से शादी करने जा रहे हैं. ये शादी कोलोराडो के एस्पेन में 28 दिसंबर को होगी. इस शादी के खर्च को लेकर मीडिया में कई तरह की अटकलें लगीं. 200-300 करोड़ रुपये से 5000 करोड़ रुपये तक बताई गई. अमेरिका में शादी का खर्च 600 मिलियन डॉलर बताया गया, जो रुपये में करीब पांच हजार करोड़ बैठता है. डेलीमेल और न्यूयार्क पोस्ट में ये दावे किए गए तो भारतीय मीडिया में उनके हवाले से खबरें छपीं. अब जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने इन दावों को हकीकत से कोसों दूर बताया है. दोनों ने शादी में खर्च होने वाली रकम को लेकर किए जा रहे दावों को गलत बताने के लिए सोशल मीडिया एक्स का सहारा लिया.

जेफ ने एक्स पर लिखा, “यह पूरी बात पूरी तरह से झूठी है. इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है. पुरानी कहावत “आप जो कुछ भी पढ़ते हैं ,सब पर विश्वास न करें” आज पहले से कहीं अधिक सच है. अब झूठ दुनिया भर में सभी तरह से मिल सकता है. इससे पहले कि सच्चाई अपनी पैंट पहन सके. इसलिए सावधान रहें और भोले न बनें.यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सभी आउटलेट जिन्होंने इस मुद्दे को “कवर” किया है, अब सही रिपोर्ट देंगे, खासतौर पर तब जब वैसा नहीं होगा, जैसा उन्होंने रिपोर्ट किया है.”

यह भी पढ़ें :-  अब तक 1300 मौतें: मक्का में गर्मी से सबसे ज्यादा मिस्र के हाजी ही क्यों मर रहे? जानिए

वहीं लॉरेन सांचेज ने लिखा, “यह सही नहीं है.”

शादी में शामिल होंगी हस्तियां?

दावा किया जा रहा है कि बेजोस और संचेज की शादी में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होने वाले हैं. साल 2023 में उन्होंने जो सगाई की थी, इसमें बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्रिस जेनर जैसे मेहमान पहुंचे थे.उम्मीद है कि शादी में भी ये लोग मौजूद हो सकते हैं. 

प्रपोज करते हुए दिया था हीरा

बेजोस ने सांचेज को प्रपोज करने के लिए दिल की शेप की हीरे वाली अंगूठी दी थी. ये हीरा 20 कैरेट का था. सांचेज एक ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं. वो हेलिकॉप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं.

2019 में टूटी थी लॉरेन की शादी

बेजोस के साथ रिश्ते की शुरुआत से पहले साल 2005 में लॉरेन ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी. ये शादी 13 साल चली और साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया. पैट्रिक के साथ उनके दो बच्चे हैं. बेटे का नाम इवान और एक बेसी ऐला हैं. वहीं बेजोस ने भी साल 2019 में अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था. दोनों की शादी साल 1994 में हुई थी.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button