इजरायल की रक्षा करेगा अमेरिका, पश्चिम एशिया में तैनात करेगा लड़ाकू जेट और नौसेना के जहाज

शॉर्ट नोटिस पर भी रक्षा तैनाती में सक्षम
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अक्टूबर और अप्रैल में भी कहा था कि उनकी ग्लोबल डिफेंस डायनमिक है. उनका रक्षा विभाग उभरते राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए शॉर्ट नोटिस पर भी तैनात करने की क्षमता रखता है. अमेरिका भी क्षेत्र में तनाव को कम करने और बंधकों की घर वापसी और गाजा में युद्ध को खत्म करने के लिए बंधक समझौते के हिस्से के रूप में युद्धविराम पर जोर देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
अमेरिका ने ये कदम ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद उपजे तनाव को देखते हुए उठाया है. अमेरिका को अंशका है कि हानिया की मौत पर ईरान जवाबी कार्रवाई कर सकता है.