देश

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट के बीच 'सफेद' रंग पर क्यों चौकन्नी पुलिस, पढ़िए क्या है इसकी असल वजह 

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं


नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली समेत देश भर में सुरक्षा व्यस्था को और पुख्ता किया जा चुका है. दिल्ली में होने जा रही गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. दिल्ली पुलिस और तमाम अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मौके पर बेहद चौकन्नी हैं. जारी किए गए अलर्ट में खास तौर पर सफेद पाउडर जैसी चीज पर ध्यान देने और सतर्क रहने की बात कही गई है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ये सफेद सा दिखने वाले पाउडर है क्या जिसे लेकर इतनी चौकसी बरती जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले साल दिल्ली में हुए दो धमाकों में हुआ था इस्तेमाल

पिछले साल दिल्ली के पश्चिम विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास और प्रशांत विहार में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर हुए धमाके बाद जांच एजेंसी को घटना स्थल से सफेद पाउडर ही मिला था. सूत्रों के अनुसार गणतंत्र दिवस के दौरान भी इस तरह के सेफल पाउडर के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि सुरक्षा बलों को इसे लेकर खास निर्देश दिए गए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मार्किंग के लिए भी ना हो सफेद चीज का इस्तेमाल

सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले आयोजन के दौरान किसी भी सफेद पाउडर जैसी चीज के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है कि कोई भी शख्स परेड ग्राउंड के पास तक ऐसी कोई चीज लेकर ना पहुंच पाए. 

यह भी पढ़ें :-  किसान आंदोलन : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, धारा 144 लागू, ट्रैफिक की रफ़्तार धीमी

डबल साइट जैकेट को लेकर भी है अलर्ट

सूत्रों के अनुसार खूफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइड जैकेट पहनकर देशविरोधी तत्व कार्यक्रम के दौरान घुस सकते  हैं. इनपुट तो ये भी मिला है कि ये लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर डबल साइडेट जैकेट पहनकर परेड स्थल पर पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है ये लोग डबल साइडेड जैकेट इसलिए पहन कर आ सकते हैं ताकि वह अपने साथ किसी तरह से स्लोगन छिपाकर ला सके. उनका मकसद परेड के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने का भी हो सकता है. साथ ही वह इन जैकेट्स में छिपाकर ला रहे स्लोगन को भी दिखाने की फिराक में हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

नॉर्थ ईस्ट के कुछ एंडी नेशनल एलीमेंट पर है शक

खूफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार 26 जनवरी के मौके पर नॉर्थ ईस्ट से आए कुछ देशद्रोही तत्व माहोल को खराब कर सकते हैं. इनपुट मिले हैं कि मणिपुर के एक खास समुदाय के लोग इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पुलिस और खुफिया विभाग के लोग इस थ्रेट को लेकर अभी से ही अलर्ट पर हैं. 
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button