गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के बीच 500 मगरमच्छों का खौफ, तैरते हुए पहुंच जा रहे घर तक

रेस्क्यू शेल्टर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि हमारे घर के पास बहुत बड़े-बड़े मगरमच्छ नजर आते हैं. हमें बहुत डर लगता है. हम डर के मारे सो नहीं पाते. हमारे घर के पास जब मगरमच्छ घूमते हैं तो हमें और हमारे बच्चों को बहुत डर लगता है. बारिश के दौरान ये डर और बढ़ जाता है. एक अन्य महिला ने बताया कि सांप, कछुए तक को देखकर बचाव का कुछ रास्ता दिखता है, लेकिन मगरमच्छ से बचने का तो कोई रास्ता भी नहीं सूझता. सोचकर ही डर लगता है. बड़े-बड़े मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में तैर रहे हैं. कई घरों में भी पानी भर गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा डर यही लगता है कि सोते समय तैरते हुए मगरमच्छ घर के अंदर न घुस जाएं.
                                        
                                                                                
                                                                                                                    
				


