देश

फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी के बीच जानें क्या है BCAS का नया प्लान, हवाईअड्डों पर हो रहा लागू

हवाईअड्डों पर लागू होगा बीसीएएस का बॉम्ब थ्रेट कॉन्टिंजेंसी प्लान. (प्रतीकात्मक फोटो)


दिल्ली:

एयर इंडिया और इंडिगो समेत देशभर में फ्लाइट्स को लगातार बम से उड़ाने की धमकी (Flights Bomb Threaten) दी जा रही है. पिछले 3 हफ्तों में बम होने वाली अफवाहों की करीब 400 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए फैलाई जा रहीं बम की अफवाहों को रोकने के लिए बीसीएएस का नया प्लान सामने आया है. ये खुलासा उनकी तरफ से जारी इंटरनल नोट में हुआ है. बीसीएएस ने बॉम्ब थ्रेट कॉन्टिंजेंसी प्लान को मोडिफाई किया है. The Hindkeshariके पास उनके इस प्लान की पूरी जानकारी मौजूद है.

बीसीएएस के बॉम्ब थ्रेट कॉन्टिंजेंसी के मोडिफाई प्लान को सभी हवाईअड्डों पर लागू किया जा रहा है, ताकि सोशल मीडिया पर किसी आकस्मिक ट्वीट या पोस्ट की वजह से उड़ान में बाधा न आए. इस प्लान के तहत बम का मैसेज आते ही पहले इन बातों को वेरिफाई करना होगा.

ये भी पढ़ें-एयरलाइन को बम धमकी देने वाले व्यक्ति की पुलिस ने पहचान की, संदिग्ध फरार

  • क्या धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान स्थापित हो गई है 
  • क्या धमकी देने वाला व्यक्ति किसी संगठन (आतंकवादी/या किसी और) से संबंधित है?
  • क्या संगठन की पहचान स्थापित हो गई है 
  • क्या धमकी देने वाले व्यक्ति या संगठन द्वारा उद्देश्य बताया गया है
  • क्या देश या दुनिया में कोई विशिष्ट सामाजिक आर्थिक राजनीतिक स्थिति है जिसके कारण खतरा पैदा हुआ है, यदि हां तो कृपया बताएं 
  • क्या कोई वीआईपी या वीवीआईपी यात्रा कर रहा है जिस पर धमकी दी गई है 
  • चाहे वह सत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट हो, क्या इस्तेमाल किया गया सोशल मीडिया अकाउंट किसी फर्जी नाम से है 
  • क्या एक ही सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कई तरह की धमकियों के लिए किया जा रहा है?
यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी ने रैली में स्केच बनाकर गिफ्ट करने वाली बच्ची को लिखी चिट्ठी, इस तरह लुटाया प्यार

ऐसे दी गई बम की झूठी अफवाह की धमकी

जांच से पता चला कि दो गुमनाम ट्विटर हैंडल एडम लैंज़ा और ट्यूलिप लुकास ने पिछले कुछ दिनों मे बम की झूठी अफवाह के कई मेसेज पोस्ट किए थे. ये सभी अकाउंट मैसेज पोस्ट किए जाने से 24 घंटे पहले बनाए गए थे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button