एक सहकारी संस्था बनेगी, जो टैक्सी सर्विस देगी : अमित शाह

केंद्र सरकार ने “सहकार टैक्सी” नाम से नई सहकारी-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोऑपरेटिव टैक्सी, कोऑपरेटिव संस्था चलाएगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोऑपरेटिव टैक्सी, कोऑपरेटिव संस्था चलाएगी, न कि सरकार चलाएगी. एक सहकारी संस्था बनेगी, जो यह टैक्सी सर्विस देगी और इसका मुनाफा सीधे ड्राइवर्स के पास जायेगा. इसमें सरकार नहीं, सहकार का रोल है.
बता दें कि सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ओला और उबर की तर्ज पर एक नई ऐप-आधारित टैक्सी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. यह टैक्सी सेवा कोऑपरेटिव संस्था की ओर से दी जाएगी.
लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 पर चर्चा का उत्तर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कुछ महीनों में एक बहुत बड़ी सहकारी टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी, जिसमें दोपहिया वाहन, टैक्सी, रिक्शा और चौपहिया वाहनों का पंजीकरण संभव होगा और लाभ सीधे चालक को मिलेगा.
सहकार से समृद्धि के सिद्धांत पर एक सहकारी टैक्सी सेवा इच्छुक टैक्सी चालकों द्वारा बनाई जाएगी और इसका प्रबंधन उसके सदस्यों के पास होगा. इस पहल का उद्देश्य सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से लोकतांत्रिक प्रबंधन सुनिश्चित करना और ऐसी सहकारी टैक्सी सोसाइटी द्वारा अर्जित अधिकतम लाभ को उस सदस्य टैक्सी चालकों के बीच समान रूप से वितरित करना है. इस तरह की पहल से समग्र समृद्धि आएगी और टैक्सी चालकों/सहकारी समिति के सदस्यों की आय, कार्य परिस्थितियां और जीवन स्तर में सुधार के साथ ही उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी.