देश

दिल्ली में बढ़ गए अमूल दूध के दाम, टोंड, फुलक्रीम, काउ मिल्क की नई रेट लिस्ट देखिए

Amul Milk Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध के दाम


नई दिल्ली:

‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने सोमवार से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है.

दिल्ली में कितना महंगा हुआ अमूल दूध (Amul Milk Price In Delhi)

अमूल दूध के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में ग्राहकों को अब एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगा. आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 34 रुपये पड़ेगी. अमूल ताजा आधा लीटर के दाम 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये कर दिए गए हैं. जबकि एक लीटर के दाम 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये हो गए हैं.

अमूल गाय के दूध के दाम 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. अमूल स्लिम और ट्रिम 49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

जानें कितनी हुआ महंगा (Amul Milk Price Hike)

दूध

लीटर

पहले के दाम नए दाम
अमूल गोल्ड दूध

500 मिली

1 लीटर

33

66

34

68

अमूल गाय का दूध

500 मिली

1 लीटर

28

56

29

57

अमूल ताजा

500 मिली

1 लीटर

27

54

28

56

अमूल स्लिम और ट्रिम

500 मिली

1 लीटर

24

48

25

49

अमूल गाय का दूध

500 मिली

1 लीटर

35

70

37

73

यह भी पढ़ें :-  जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो अहम विधेयकों को राज्यसभा ने दी मंजूरी

जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है. जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘‘दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है….” अमूल देश का अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ता है. (भाषा इनपुट के साथ)

Video : The Hindkeshariकी तैयारी, 4 June को सबसे बड़े दंगल की सबसे बड़ी कवरेज


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button