देश

Analysis: महाराष्ट्र में 'वंचित फैक्टर' ने बिगाड़ा MVA का खेल, आंकड़ों से समझिए कितना हुआ नुकसान

अकोला सीट पर खुद प्रकाश अंबेडकर खड़े हुए, इस वजह से यहां लड़ाई त्रिकोणीय रही. अंबेडकर को 2,76,747 वोट मिले और कांग्रेस के अभय पाटिल महज 40,626 वोटों से हार गए. अगर अंबेडकर महाविकास अघाड़ी से खड़े होते तो इस स्थान पर उनकी जीत होती या फिर अंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी का समर्थन किया होता, तो कांग्रेस उम्मीदवार जीत जाता.

बुलढाणा में भी ठाकरे गुट के नरेंद्र खेडेकर पर ऐसे ही गाज गिरी, वो 29 हजार 479 वोटों से हार हारे. यहां वंचित के वसंतराव मगर को 98 हजार 441 वोट मिले. अगर ये वोट खेडेकर को जाते तो उनकी जीत पक्की होती.

हातकणंगले में ठाकरे उम्मीदवार सत्यजीत पाटिल महज 13 हजार 426 वोटों से हार गए. इस स्थान पर वंचित के उम्मीदवार डीसी पाटिल खड़े थे, उन्हें 32 हजार 696 वोट मिले. इसका असर ठाकरे गुट के उम्मीदवार पर पड़ा.

उत्तर पश्चिम मुंबई में ठाकरे समूह के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर महज 48 वोटों से हार गए, जबकि इस क्षेत्र में वंचित के उम्मीदवार परमेश्वर रंशुर को 10 हजार 52 वोट मिले.

वंचित अघाड़ी ने सांगली, कोल्हापुर, बारामती और नागपुर जैसे चार निर्वाचन क्षेत्रों में महाविकास अघाड़ी का समर्थन किया था. इनमें से कोल्हापुर, बारामती और सांगली में महाविकास अघाड़ी को जीत मिली है. 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वंचित को जहां 41 लाख 32 हजार 446 वोट मिले थे. वहीं इस चुनाव में ये आंकड़ा घटकर 14 लाख 15 हजार 76 वोट पर पहुंच गया. यानी इस लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में अंबेडकर की पार्टी को 27 लाख से ज्यादा वोटों का नुकसान हुआ है.

राजनीतिक विश्लेषक सलीम ख़ान ने कहा कि वंचित बहुजन अघाड़ी को गठबंधन में ही लड़ना चाहिए था, इससे महायुति को और बड़ा नुक़सान पहुंचा पाते. साथ नहीं लड़ने से महाविकास अघाड़ी को नुक़सान हुआ, साथ ही प्रकाश अंबेडकर को भी, नहीं तो अकोला आराम से जीतते और महाराष्ट्र से इनका एक एमपी संसद में जाता. इन्होंने अपना भी नुकसान कर लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

अब तक वंचित के रहे कई वोटर भी मानते हैं कि उनका वोट बर्बाद ना हो, इसलिए गठबंधन को चुना. वोट कहीं बंट ना जाए इसलिए वंचित को नहीं दिया. हमें राहुल गांधी चाहिए था. नरेंद्र मोदी को हटाना था. इसलिए वोट बर्बाद होने नहीं दे सकते थे.

यह भी पढ़ें :-  वसंत विहार में दीवार ढही: तीन शव बरामद, दिल्ली में वर्षा से जुड़े हादसों में मृतक संख्या 11 हुई

प्रकाश साथ होते तो एमवीए का प्रदर्शन और बेहतर होता
महाराष्ट्र में अगर महाविकास आघाडी को प्रकाश आंबेडकर का साथ मिलता, तो आघाडी 34 से ज्यादा सीटें जीत सकती थी. अकोला और हिंगोली को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर वंचित को एक लाख से भी कम वोट मिले. 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन ने वंचित बहुजन अघाड़ी के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button