देश

Analysis: विपक्ष का हथियार, उन्हीं पर वार? जानिए 'संविधान हत्या दिवस' के पीछे की रणनीति

‘संविधान हत्या दिवस’ को हर साल 25 जून को देश उन लोगों के योगदान को याद करेगा, जिन्होंने 1975 के इमरजेंसी के अमानवीय दर्द को सहन किया था. 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने को लेकर भारत सरकार की ओर से एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

‘संविधान हत्या दिवस’ को लेकर अधिसूचना जारी
अधिसूचना में लिखा गया है, “25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, उस समय की सरकार ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया था और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए थे. भारत के लोगों को देश के संविधान और भारत के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है. इसलिए, भारत सरकार ने आपातकाल की अवधि के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग का सामना और संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया है और भारत के लोगों को भविष्य में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करने के लिए पुनः प्रतिबद्ध किया है.”

संविधान की कॉपी लेकर राहुल ने किया चुनाव प्रचार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को हाथ में लेकर प्रचार किया और लोगों को समझाने की कोशिश की कि बीजेपी अगर दो तिहाई बहुमत से सत्ता में आती है तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को बदल देगी. राहुल ने सांसद रहे अनंत हेगड़े और फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद रहे लल्लू सिंह जैसे बीजेपी के कई नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए लोगों को अपने पक्ष में लागे की कोशिश की औऱ नतीजों में फायदा भी होता साफ दिखा.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली की हवा 'बेहद खराब' होने की आशंका, GRAP का दूसरा चरण हुआ लागू

संविधान को बचाने और दलित तथा पिछड़े मतदाताओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही विपक्ष के इस नारे से बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और उसकी खुद के दम पर स्पष्ट बहुमत की सरकार नहीं बन पायी. वहीं लोकसभा में भी इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संविधान हाथ में लेकर सदन की सदस्यता की शपथ ली और नारे लगाए. विपक्ष के इसी नैरेटिव को सफल होता देख बीजेपी सावधान हुई.  
Latest and Breaking News on NDTV

विपक्ष के संविधान के मुद्दे को कुंद करने की कवायद
बीजेपी विपक्ष के संविधान के मुद्दे को कमजोर करने को लेकर पहले लोकसभा के अंदर आपातकाल को लेकर निंदा प्रस्ताव लायी और अब केंद्र सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने की घोषणा कर दी. इससे बीजेपी के संविधान बदलने के विपक्ष के नैरेटिव को नुकसान हो सकता है, क्योंकि हर साल अब कांग्रेस को आपातकाल को लेकर 25 जून टीस की तरह चुभेगा. ‘संविधान हत्या दिवस’ के जरिए देश भर में बीजेपी कई बड़े आयोजन करेगी और आपातकाल के घाव को हरा कर देश को ये याद दिलाएगी कि कैसे 1975 में इंदिरा गांधी ने नियम और संविधान को ताख पर रखकर आपातकाल लागू किया था और इससे लोगों को दमन का सामना करना पड़ा था.

Latest and Breaking News on NDTV

देश में 21 महीनों तक रहा था आपातकाल
21 महीनों तक रहे आपातकाल के दौरान लोगों का बुनियादी हक छिन गया था. विपक्ष के कई बड़े नेताओं से लेकर कई बड़े पत्रकार और विरोधियों को सरकार के खिलाफ बोलने या लिखने पर जेल में बंद कर दिया गया था. ताकतवर इंदिरा गांधी के खिलाफ कोर्ट, मीडिया या सांसद किसी में भी बोलने की ताकत नहीं रह गई थी. 

यह भी पढ़ें :-  कर्नाटक में CBI की नो एंट्री! सरकार ने एजेंसी पर 'पक्षपाती' का आरोप लगा वापस ली अनुमति

बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी कम हुई साख को फिर से मजबूत करने की कोशिश में तेजी से जुट गई है. उसे लगता है कि विपक्ष के खासकर संविधान के मुद्दे को जितना और जितनी जल्दी कुंद किया जाए, पार्टी के भविष्य के लिए उतना ही फायदेमंद होगा. आगे आने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है.
Latest and Breaking News on NDTV

लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई में जुटी बीजेपी
विपक्ष के इस बार मजबूती से वापसी करने के बाद से बीजेपी भी माहौल को पूरी तरह भांप चुकी है और इसीलिए सतर्क नजर आने लगी है. वो जानती है कि लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करनी है तो नए सिरे से और तेजी से रणनीति के तहत काम में जुट जाना है, इसमें किसी तरह की कोई चूक की गुंजाइश नहीं रहे.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button