और लड़ो आपस में’, दिल्ली में ‘AAP’ और कांग्रेस को लेकर सामने आए रुझानों पर उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर सामने आ रहे रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया है. लिखा है- ‘और लड़ो आपस में’. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ ही एक जीआईएफ भी साझा किया है. इस जीआईएफ में साधु रौद्र रूप में नजर आ रहा है. इसके साथ जीआईएफ के नीचे एक टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि ‘और लड़ो आपस में. समाप्त कर दो एक दूसरे को.’ सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी चर्चा में है.
‘आप’ ने सिर्फ वादे किए: शिवसेना
शिवसेना नेता शाइना एन.सी. ने कहा, “27 साल बाद इतिहास बनने जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने सिर्फ वादे किए लेकिन कुछ नहीं किया. यही कारण है कि आतिशी हार रही हैं, रमेश बिधूड़ी जीत रहे हैं, नई दिल्ली में परवेश वर्मा जीत रहे हैं, अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं, मनीष सिसोदिया हार रहे हैं… लोगों ने फैसला कर लिया है कि वे बदलाव चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री मोदी और विकास चाहते हैं.”
साथ होते तो भाजपा हारती: संजय राउत
दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “शुरुआती रुझान कड़ी टक्कर दिखा रहे हैं. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो नतीजे अलग हो सकते थे. आप और कांग्रेस का राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा है. दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े. अगर वे साथ होते तो भाजपा की हार पहले घंटे (मतगणना के) में ही तय हो जाती…”
डबल इंजन सरकार चाहते हैं लोग: बीजेपी
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त पर कहा, “हम जनता का आभार व्यक्त करते हैं. लोगों ने स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि वे डबल इंजन सरकार चाहते हैं…लोगों ने कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की आंखें खोलने का काम किया है. EVM, पुलिस, चुनाव आयोग को दोष देने वाली इस नकारात्मक राजनीति का अंत होगा…हमें उम्मीद है कि भाजपा की जीत होगोी और भाजपा लोगों की सेवा के लिए तैयार है.”
वहीं, अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे रुझानों की बात करें, तो भाजपा इस बार बाजी मारती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी 23 और कांग्रेस 1 सीट पर सिमटती दिख रही है. रुझानों में नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा.
इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान 60.54 प्रतिशत रहा, जिसमें उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिले में 56.40 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- ‘झुग्गी वोटर्स में डेंट लगी है’: बीजेपी नेता ने बताई रुझानों में आप के पिछड़ने की वजह