अंडमान से सांसद कुलदीप राय शर्मा को लगातार तीसरी बार मिला संसद रत्न पुरस्कार
खास बातें
- MP कुलदीप राय शर्मा लगातार तीसरे साल ‘संसद रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित
- एक समारोह में 5 सांसदों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया
- लगातार तीसरे साल संसद रत्न पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं: शर्मा
पोर्ट ब्लेयर :
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) से सांसद कुलदीप राय शर्मा (Kuldeep Rai Sharma) को शनिवार को लगातार तीसरे वर्ष ‘संसद रत्न’ पुरस्कार (Sansad Ratna Award) से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के ‘न्यू महाराष्ट्र सदन’ में आयोजित एक समारोह में पांच सांसदों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया. अंडमान से कांग्रेस के सांसद कुलदीप राय शर्मा के अलावा भाजपा के सुधीर गुप्ता एवं सुकांत मजूमदार, शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अमोल रामसिंग कोल्हे को भी ‘भारत रत्न’ पुरस्कार दिया गया.
यह भी पढ़ें
कुलदीप राय शर्मा के कार्यालय से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि शर्मा ने द्वीपसमूह और उसके लोगों की बेहतरी के लिए कई मुद्दे उठाए और उन्होंने न केवल संसदीय बहस में भाग लिया बल्कि एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में उच्च स्तर की व्यावसायिकता का भी प्रदर्शन किया.
संसदीय क्षेत्र के इन मुद्दों को सदन में उठाया
सूत्र ने कहा कि शर्मा ने सदन में जिन मुद्दों को उठाया, उनमें द्वीपों में सरकारी नौकरी की लगभग 10,000 रिक्तियों को भरना, केंद्र शासित प्रदेश के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान), द्वीपसमूह में प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजना, सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र) में अल्ट्रासाउंड सुविधा, द्वीपों में सभी भूमिहीन लोगों के लिए 200 वर्ग मीटर भूमि का प्रावधान, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना और पुरी से डिगलीपुर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाने संबंधी मुद्दे शामिल रहे.
सम्मान को लेकर बोले सांसद कुलदीप राय शर्मा
सांसद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘मैं लगातार तीसरे साल प्रतिष्ठित संसद रत्न पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह हर उस द्वीपवासी का सम्मान है, जिसने संसद में अपनी आवाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुझ पर भरोसा किया. यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती. मैं अपने लोगों के अटूट समर्थन की मदद से सभी द्वीपवासियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ने के अपने संकल्प पर दृढ़ हूं.”
संसद रत्न पुरस्कार उन सांसदों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी भूमिकाओं को निभाते हुए अनुकरणीय समर्पण और क्षमता का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें :
* संदेशखाली में महिलाओं द्वारा बलात्कार के आरोप के बाद TMC नेता शिबू हाजरा गिरफ्तार
* कमलनाथ की अभी तक प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं, BJP स्वागत करने के लिए तैयार : सूत्र
* “इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता” : कांग्रेस के 12 विधायकों की CM सोरेन को ‘चेतावनी’, झारखंड में फिर शुरू हुआ ‘खेला’!
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)